Anmol24news-पूर्णिया : महापौर विभा कुमारी ने शनिवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कोर्ट स्टेशन स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिताजी स्व0 चंद्र नारायण यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया। महापौर ने पूरे नगर निगम परिवार की ओर से स्व0 चंद्रनारायण यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पूर्व सांसद रंजीत रंजन एवं पप्पू यादव की मां शांति प्रिया सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा नगर निगम परिवार आपके साथ है। महापौर विभा कुमारी ने कहा कि स्व0 चंद्र नारायण यादव सामाजिक, आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों के चिंतक के साथ ही सामाजिक सरोकार के धनी थे। वे हम लोगों के पितातुल्य अभिभावक थे तथा उनका मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत था। कहा कि स्व0 चंद्र नारायण यादव आनंद मार्गी थे तथा सदैव समाज एवं लोकहित में कार्य करते थे। उनके मार्गदर्शन से हमलोगों को सामाजिक, राजनैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन में काफी कुछ सीखने को मिला है। उनके निधन से समाज एवं उनके परिवार में जो शूण्य उत्पन्न हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। भगवान पुण्यआत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्रीचरणों में स्थान दें।