WJAI पटना जिला की कार्यकारणी बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, जिला अध्यक्ष ने पटना कमिटी में बेव पत्रकारों को जोड़ने का दिया निर्देश

Anmol24news-पटना जिला कमिटी के गठन के बाद रविवार 30 जून को पहली बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान डब्ल्यूजेएआई पटना इकाई के अध्यक्ष उज्जवल सिन्हा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए मीटिंग शुरू की। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने जिला कमिटी के सभी सदस्यों को पटना जिला के विस्तार की जिम्मेदारी दी।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि पटना जिला में ऐसे लोगों की जरूरत है जो संस्था के साथ समन्वय बना कर संस्था को आगे ले जाने में सहयोग करें। पटना और आसपास के वेब पत्रकारों को जोड़ने में काम सभी सदस्य तेजी से शुरू कर दें। अगर किसी सदस्य को डब्ल्यूजेएआई के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो आप कार्यलय सचिव का नंबर उनके साथ साझा कर सकते हैं। उन्होंने एक बात पर जोर देते हुए कहा कि कोई ऐसे छवि वाले लोगों को इस संस्था ना जोड़ें, जिससे संस्था का नाम खराब हो।

सदस्यों को बढ़ाने के अलावा पटना जिला अध्यक्ष ने कुछ-कुछ कार्यक्रम करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पटना जिला के तरफ से आने वाले समय में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए भी विचार किया जा रहा है। सभी सदस्यों से इसके लिए राय भी मांगी गई है। जिसके बाद एक और मीटिंग में तय किया जाएगा कि किस तरह का कार्यक्रम किया जाना चाहिए।

इस दौरान पटना जिला के अध्यक्ष उज्जवल सिन्हा, उपाध्यक्ष योगेश कुमार, सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव कादिर खान, कोषाध्यक्ष दीपशिखा मौजूद रही। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यलय सचिव अकबर ईमाम के देखरेख में यह बैठक संपन्न हुआ। उन्होंने पटना जिला के सदस्यों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने इस नए कमिटी को अपनी शुभकामनाएं भी दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला कमिटी की कोषाध्यक्ष दीपशिखा ने की।

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना जिला अन्तर्गत भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य में प्रगति की समीक्षा की गई।