Anmol24News मधेपुरा : धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक धीरे धीरे बढ़ रही है। ग्राहकों की भारी भीड़ सोने चांदी के दुकानों पर लगनी शरू हो गई है। धनतेरस को लेकर सोने चांदी की दुकानों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। दुकानदारों ने सोने चांदी के गहनों की बिक्री के लिए आधुनिक डिजाइन के गहने ग्राहकों के लिए अपने शोरूम पर उपलब्ध करा रहे है। सोने चांदी के कारोबारियों को आशा है की इस धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार होगा। इसके लिए कई दुकानों पर कई आकर्षक योजना भी ग्राहकों के लिए लांच की है। ताकि ग्राहकों को खरीदारी के साथ इसका लाभ मिल सके। इस बार धनतेरस पर सोने-चांदी व हीरे के दाम में भी काफी इजाफा हुआ है। उसके बाद भी ग्राहकों की कतार दुकानों पर लगने से सोने चांदी के कारोबारियों को भरोशा है कि इस बार धनतेरस पर सारे रिकार्ड टूटेंगे। और बेहतर कारोबार होगा।लक्ष्मी गणेश के सिक्के की मांग बढ़ीइस बार धनतेरस पर ग्राहकों के लिए सोने चांदी के दुकानों पर कई आकर्षक व आधुनिक डिजाइन में आभूषण उपलब्ध कराया गया है। नए लुक के आभूषण ग्राहकों को खूब लुभा रहे है। इस बार धनतेरस को लेकर सोने-चांदी के कारोबारियों ने अपने यहां एक से एक डिजायनर आभूषणों को ग्राहकों के लिए अपने दुकानों व शो रूम में सजाया है। इस बाबत पुरानी सोनी ज्वेलर्स व जेटीएस सोनी ज्वेलर्स के प्रो. श्रवण सोनी व शंकर सोनी, संतोष सोनी व कमल सोनी ने बताया कि इस धनतेरस पर हमारे यहां सोने के लक्ष्मी गणेश सिक्के एक ग्राम, दो ग्राम, पांच व 10 ग्राम में उपलब्ध है। इसके साथ मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, झुमका, टीका, आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। वही उन्होंने बताया कि इसके साथ हमलोगों ने ग्राहकों के लिए एक योजना भी लांच की है। जिसमें 49 हजार की खरीदारी पर 10 ग्राम के चांदी के सिक्के मुफ्त दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बाजार में सोने चांदी खरीदते समय ग्राहक हालमार्क लगा हुआ ही जेवर खरीदे।
पुरानी सोनी ज्वेलर्स में ग्राहकों के लिए कई उपहार, ग्राहकों भी करा रहे एडवांस बुकिंग
67
previous post