Anmol24news -Arariya नशे खुरानी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई छिने गये एक मोटरसाईकिल, स्मार्ट फोन एवं रूपया के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तारः-
एस०के० हसरत पे० शेख लोकमान, सा०-सकबाट्टा, थाना-नानो, जिला-विरभूम (पं० बंगाल) जो कबाड़ी खरीदने का काम करते हैं के साथ नशाखुरानी गिरोह के अपराधकर्मी के द्वारा पलासी थानान्तर्गत मैना मोड में कोल्डड्रिक में नशीली पदार्थ मिलाकर पिलाने के उपरांत अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा मोटरसाईकिल, स्मार्ट फोन एवं 2000 रूपया छिन लेन की घटना कारित किया गया।
इस संबंध में पलासी थाना कांड सं0-195/24, दिनांक-04.06.2024, धारा-420/328/379 /34 भा०द०वि० के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए अधोहस्ताक्षरी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पलासी थाना एवं डी०आर०यू० अररिया के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए छिनी गयी मोटरसाईकिल, स्मार्ट फोन, 2000 रूपया एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, मोबाईल के साथ संलिप्त अभियुक्त 01. मो० इश्तियाक उम्र-42 वर्ष पिता स्व० अयुब, सा०-बुद्धी काशीबाडी, वार्ड नं0-11, थाना-पलासी, जिला-अररिया 02 जीतन मंडल उम्र 35 वर्ष पिता स्व० सतनलाल मंडल, सा०-काशीबाडी, वार्ड नं0-10, थाना-पलासी, जिला-अररिया को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त के नाम व पता का सत्यापन किया गया है, जिसके विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण निम्न प्रकार है:-
01. मो० इस्तियाक उम्र 42 वर्ष पिता स्व० अयुब, सा०-बुद्धी काशीबाड़ी, वार्ड नं0-11. थाना-पलासी, जिला-अररिया।
02. जीतन मंडल उम्र 35 वर्ष पिता स्व० सतनलाल मंडल, सा०-काशीबाड़ी, वार्ड नं0-10, थाना-पलासी, जिला-अररिरया।
अभियुक्तो के पास से बरामदगी
01. दो मोटरसाईकिल
02 दो स्मार्ट फोन
03. 2000 रूपया
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों का विवरणी :-
01. पु०नि० मिथलेश कुमार थानाध्यक्ष, पलासी थाना।
02. पु०अ०नि० अमित कुमार, पलासी थाना।
०३. पु०अ०नि० मसरूर आलम, पलासी थाना।
04. थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल एवं चौकिदा
र