मधेपुरा के लाल राजा राकी सिंह राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से नवाजे गए

Anmol24News, मधेपुरा : जिले के समाजिक विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले समाजसेवकों को वर्थी वैलनेस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। संस्था के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवा में विशिष्ट योगदान देने वालों को इस सम्मान के लिए चयनित किया है। संस्था की फाउंडर मानसी टीना सोनी ने यह सम्मान देने की घोषणा की।

संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों को यह सम्मान दिया गया है। जिसमें मधेपुरा जिले के निवासी समाजसेवी राजा राकी सिंह को यह सम्मान प्रदान किया गया है। वे पिछले कई वर्षों से महिलाओं,
बच्चों को शिक्षित कर युवाओं को रोजगार सृजन की दिशा में कार्य कार्य कर रहे है। वही इस बावत राजा राकी सिंह ने बताया कि यहां की शिक्षा की कमी है। इसी उद्देश्य के साथ जरूरतमंद महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता रतन सिंह व मुखिया भटखोड़ा पंचायत माता रानी सिंह से प्रेरणा लेकर समाज के हित मे कार्य कर रहे है। मेरे पिता ने मुझे बचपन से लोगों की मदद करने की शिक्षा दी। इसी मुहिम को मैं आगे ले जा रहा हु। मुझे बचपन से समाज के उन तपको जहां शिक्षा की रौशनी नहीं पहुंची वहां शिक्षा का दीप जलाने की ठान ली थी। इसी कार्य की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। ताकि उनके घर मे शिक्षा का दीप जले और समाज मे शिक्षा की रौशनी से समाज दीप्यमान हो सके। वहीं राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

Related posts

विद्या विहार करियर प्लस में हुआ भव्य ‘वीवीसीपी एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं : ध्यानी