Anmol24News मधेपुरा : मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजद उम्मीदवार प्रो.कुमार चंद्रदीप व जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के बीच यहां सीधी टक्कर होती दिख रही है। जदयू उम्मीदवार ने जहां तीन सेट में नामांकन किया है। वहीं राजद उम्मीदवार ने चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता कुमारी ने बताया कि मधेपुरा लोकसभा से अब तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। नाम वापसी 22 अप्रैल को ले सकते हैं।
अब तक नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी
-: दिनेश चंद्र यादव : जदयू
-: प्रो.कुमार चंद्रदीप : राजद
-: अजब लाल मेहता : युवा कांति पार्टी
-: उचेश्वर पंडित : समझदार पार्टी
-: जवाहरलाल जायसवाल : सोसलिस्ट युनिटी सेंटर आर्फ इंडिया (कम्युनिस्ट)
-: सुरेश्वर पोद्दार : आदर्श मिथला पार्टी
-: कामेश्वर यादव : भारतीय जन क्रांती दल (डेमोक्रेटीव)
-: प्रमोद झा : राष्ट्रीय समाज सेवा
-: कुमारी नीतू : निर्दलीय
-: अमर कुमार सिंह : निर्दलीय
-: मोहन शर्मा : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
-: रोशन कुमार उर्फ रोशन विद्रोही : आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक
-: रविंद्र कुमार सिंह : निर्दलीय
-: मु. अरशद हुसैन : बहुजन समाज पार्टी
-: कृष्ण कुणाल झा : निर्दलीय