दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मधेपुरा कालेज, मधेपुरा और महिला वर्ग में एमएलटी कालेज विजेता

Anmol24Newsमधेपुरा : जिला मुख्यालय के कौशल्या ग्राम स्थित मधेपुरा कालेज मधेपुरा के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को देर शाम रोमांचक मुकाबलों के साथ हूआ। गुरुवार का दिन पुरुष और महिला वर्ग में कई रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा। पुरुष वर्ग में मधेपुरा कालेज, मधेपुरा और महिला वर्ग में एमएलटी कालेज का दबदबा

*मधेपुरा कालेज में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का पाग व पौधे देकर स्वागत करते डा. अशोक कुमार व डा. पूनम कुमारी*

दो दिनों तक चले अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सभी टीमों ने एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी।पुरुष वर्ग में मधेपुरा कालेज मधेपुरा और महिला कालेज में एमएलटी कालेज सहरसा की टीम ने शुरू से अंत तक अपना दबदबा कायम रखा। महिला वर्ग के फाइनल में जहां एमएलटी कालेज सहरसा की टीम ने पार्वती साइंस कालेज की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा विजेता कप पर कब्जा जमाया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही मधेपुरा कालेज मधेपुरा के पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में एचपीएस कालेज निर्मली को सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में पराजित करते हुए अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
देर शाम चले फाइनल मुकाबले के बाद बीएनएमयू के कुलचिव प्रो विपिन कुमार राय,परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर मिश्रा, क्रीड़ा परिषद के निदेशक डा. अबुल फजल,संयुक्त सचिव,डा. जैनेंद्र कुमार,मधेपुरा कालेज के संस्थापक व श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अशोक कुमार,मधेपुरा कालेज की प्रधानाचार्य डा. पूनम यादव,सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार आदि ने पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और मेडल से सम्मानित किया।ट्राफी और मेडल पाने के बाद टीम ने खूब जश्न मनाया।
अंतर विश्वविद्यालय में विजेता टीम से बीएनएमयू को है उम्मीदें
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में बीएनएमयू कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। दो दिनों तक चले मुकाबलों में सभी टीमों ने अपना पसीना बहाया।विजेता टीम से बीएनएमयू को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बड़ी उम्मीदें हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर मिश्रा ने कहा कि अब खेल सिर्फ खेल ही नहीं रहा बल्कि कैरियर का रूप भी बन गया है इसलिए इसे और मन लगाकर खेले और इसमें अपनी अलग पहचान बनाए।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की मेजबानी रही शानदार
समापन सत्र को संबोधित करते हुए क्रीड़ा परिषद के निदेशक डा.अबुल फजल ने कहा कि दो दिनों तक पुरुष और महिला वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा कालेज मधेपुरा ने शानदार मेजबानी की।आयोजन में हर स्तर पर शानदार व्यवस्था रही जिसके कारण बेहतर आयोजन संपन्न हुआ। यहां से सभी टीम अच्छी यादों के साथ विदा हुई। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक डा. अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डा. पूनम यादव सहित पूरे महाविद्यालय की सक्रियता सराहनीय रही। दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही मधेपुरा कालेज मधेपुरा के संस्थापक एवम् श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डा. पूनम यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग,पौधे के साथ सम्मानित किया। वहीं अपने स्वागत भाषण में डा. अशोक कुमार ने दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर देने के लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया और कहा कि मधेपुरा कालेज अपने स्थापना काल से ही हर स्तर पर बेहतर शैक्षणिक माहौल का प्रयास किया है। दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही मधेपुरा कालेज मधेपुरा की प्रधानाचार्य डा. पूनम यादव लगातार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में सक्रिय भागीदारी देती नजर आईं।
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे विश्वविद्यालय चयन समिति के सदस्य डा. शेफालिका शेखर, डा.विवेक कुमार सहित, तकनीकी पदाधिकारियों,निर्णायकों,विभिन्न महाविद्यालयों के पीटीआई,टीम मैनेजर को समापन सत्र में मधेपुरा कालेज मधेपुरा के संस्थापक डा. अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डा. पूनम यादव सहित अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया। समापन सत्र में साक्षी और सुनैना के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति शानदार रही दोनों की प्रस्तुति ने दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता को रंगारंग समापन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स साक्षी और प्राची को बेहतर प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य डा. भगवान मिश्रा ने किया। इस मौके पर खेल प्रभारी प्रो रत्नाकर, प्रो सच्चिदानंद शशि, प्रो मनोज भटनाकर ,प्रो अभय कुमार, प्रो दिनेश कुमार, प्रो उमेश कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन प्रो हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।

Related posts

श्री कृष्णा क्लासेस के बच्चे बेहतर दे रहे परिणाम : रिंकू यादव

गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है।