Anmol24news-पूर्णिया सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट (श्री) एवं इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “भारत छोड़ो आंदोलन और आजाद दस्ता का योगदान” विषयवस्तु पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय (वी. वी. आर. एस), परोरा के प्रांगण में अवस्थित रविवंश नारायण स्मारक सभागार में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम एक हीं समय में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही मोड में किया गया। इसका फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी हुआ। यह कार्यक्रम श्री एवं इंटेक पूर्णिया चैप्टर के संरक्षक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र को समर्पित किया गया।
इस प्रोग्राम में विशिष्ट वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध इतिहासकार, प्रो. रत्नेश्वर मिश्र मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में वी. वी. आर. एस के बच्चों ने मशहूर नाटककार, श्री मिथिलेश रॉय के मार्गदर्शन में चंद्रशेखर आजाद पर के एक बेहतरीन नाटक का मंचन किया। तदुपरांत, श्री के सहायक निदेशक एवं इंटेक पूर्णिया चैप्टर के सहायक कन्वेनर, डॉ रमन का स्वागत भाषण हुआ । इसके बाद प्रो. मिश्र ने उपर्युक्त विषयवस्तु पर खूबसूरत व्याख्यान दिया। इसके उपरांत फ्लोर को सवाल-जवाब सत्र के लिए खोला गया। प्रो. मिश्र ने सुंदर तरीके से सभी प्रश्नो का उत्तर देने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में प्रो.मणीन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ रंजीत पॉल, दिगेंद्र नाथ चौधरी, निखिल रंजन, अरविन्द कुमार सक्सेना, राहुल शांडिल्य, डॉ गोपाल झा, संतोष मिश्र, सुप्रिया मिश्र और विद्या विहार के कई फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स के उपस्थिति ने आयोजन को और भी समृद्ध बनाया। डॉ रमन ने इस प्रोग्राम का सफल संचालन किया। अंत में श्री के सचिव एवं इंटेक पूर्णिया चैप्टर के कन्वेनर इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।