Anmol24News –
“कभी पूर्णियाँ में”पुस्तक का लोकार्पण
पूर्णिया।
सब हिमालयन रिसर्च इंस्टिट्यूट (श्री) एवं पूर्णिया कॉलेज के द्वारा 31 मार्च, रविवार को कॉलेज के सेमिनार हॉल में स्वर्गीय डॉ. अशोक कुमार झा लिखित और प्रो. रत्नेश्वर मिश्र द्वारा अनुवादित एवं सम्पादित पुस्तक “कभी पूर्णियाँ में: पूर्णियाँ के यूरोपीय निवासी इतिहास के आईने में” के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई विद्वान और शिक्षाविद, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण, शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और लेखक के परिवार के सदस्य ने भाग लिया।
इस सभा में मुख्य अतिथि, सभापति और मुख्य वक्ता के रूप में क्रमशः पूर्णिया विश्वविद्यालय के आदरणीय प्रति-कुलपति, प्रो. पवन कुमार झा; पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रो. शंभु लाल वर्मा एवं प्रगतिशील किसान और ब्लॉगर गिरीन्द्र नाथ झा उपस्थित थे।
संगोष्ठी की शुरुआत, श्री के सहायक निदेशक, डॉ रमन के स्वागत भाषण से हुआ। तदुपरांत, गणमान्य अतिथियों का सम्मान, दीप प्रज्वलन और पुस्तक का लोकार्पण हुआ। उसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने किताब, लेखक, अनुवादक और संपादक के बारे में बारी-बारी से अपने विचारों को साझा किया। इन विद्वानों ने इस पुस्तक को रुचिकर, शोधपरक और पूर्णिया पर शोधार्थियों के लिए बेसलाइन वर्क एवं आसपास के इलाकों में रूचि रखने वालों के लिए ‘मस्ट रीड बुक’ माना। उन लोगों ने इस बेहतरीन कृति के लिए लेखक, अनुवादक और संपादक को साधुवाद दिया।
सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव एवं सम्मानित सदस्य क्रमशः श्री रमेश चंद्र मिश्र, प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, श्री राजेश चंद्र मिश्र और प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ रमन एवं प्रो. शंभु लाल वर्मा का अहम योगदान रहा। डॉ रमन ने इस प्रोग्राम का संचालन किया। इस समारोह का समापन प्रो. रत्नेश्वर मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।