किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पीस पोस्टर प्रोग्राम में दिखाया अपना हुनर

Anmol24News मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल में लायन्स इंटरनेशनल का पीस पोस्टर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब 30 बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन का थीम था ‘पीस विदाउट लिमिटस’। इस दौरान कार्यक्रम की शरुआत विद्यालय प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने कार्यक्रम में आए लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र/ छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है। इससे बच्चों का सर्वागीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर के बेहतरीन कार्य कर रहे है। बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम करा कर लायंस क्लब एक मिशाल पेश कर रहा है। जो कबीले तारीफ है। समाजिक कर्यो में लाइंस क्लब नित्य नए आयाम पेश कर रहा है। इस अवसर पर पीस पोस्टर आयोजन किया गया जिसमे पांचवी कक्षा की मुस्कान प्रिया ने प्रथम स्थान, स्वेता ने दूसरा स्थान  एवं आठवी वी कक्षा की स्वेता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विधालय प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ़ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को हर क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, सचिव लायन डाक्टर संजय कुमार, लायन विकाश सर्राफ , लायन डा प्रवीण कुमार, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लायन आनन्द कुमार, लायन सुमन पोद्दार , मुकेश झा सहित स्कूल के कई शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

किरण पब्लिक स्कूल के बच्चों को सम्मानित करते लाइन्स क्लब के सदस्यगण

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl