19 जुलाई, 2024 आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन सह बाढ़ पूर्व तैयारी विषय पर आज समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में अपर समाहर्ता आपदा, अररिया, श्री जन्मजेय शुक्ला की अध्यक्षता में सभी सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय समन्वयन बैठक आयोजित की गई।

Anmol24news-अररिया, 19 जुलाई, 2024 आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन सह बाढ़ पूर्व तैयारी विषय पर आज समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में अपर समाहर्ता आपदा, अररिया, श्री जन्मजेय शुक्ला की अध्यक्षता में सभी सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय समन्वयन बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता आपदा, अररिया ने कहा कि जिला प्रशासन अररिया, स्थानीय कार्यदायी विभाग, एवं स्वयंसेवकों के सकारात्मक सहयोग से जिला में आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, आपदा प्रत्युत्तर एवं पुनर्वास की कार्य करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था बेहतर समन्वयन स्थापित कर इस कार्य को आगे बढ़ाते रहे।

बैठक में मुख्य रूप से अररिया जिला में आपदा Resilience संस्कृति विकसित करने, आपदा पूर्व चेतावनी तंत्र विकसित करने, समुदाय को जलवायु संवेदी आपदा जोखिम न्यूनीकरण के सन्दर्भ में व्यवहार परिवर्तन, आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसमें जिला प्रशासन अररिया के सहयोग से विभिन्न आपदा से बचाव हेतु आवश्यक जन-जागरूकता कार्यक्रम, आवश्यकता अनुसार आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी सहयोग प्रदान करने, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बाल विकास, आपदा आदि विषय पर संयुक्त मोनिट्रिंग एवं बेस लाइन सर्वे हेतु आवश्यक टूल विकसित करने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी विभागों द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण, प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी को लेकर तथा बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप (BIAG) की भी चर्चा की गई। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया सभी प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राहत केन्द्रों पर आवश्यक दावाओं की उपलब्ध सुनिश्चित करने हेतु दवाओं के भंडारण का नियमित अद्यतन करने, मोबाइल वेन, एम्ब्युलेन्स की उपलब्ध, राहत केन्द्रों पर पदास्थापित होने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों का रोस्टर तैयार करने, इत्यादि जैसी तैयारी, आईसीडीएस द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अनुपूरक पोषाहार एवं अन्य सामग्रियों के स्टाॅक हेतु जरूरी कदम उठाने जैसे कार्य की जानकारी दी गई। बैठक में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी, बाल संरक्षण इकाई द्वारा आपदा पूर्व की गई तैयारी को लेकर अवगत कराया गया। साथी ही बैठक में पीएचईडी विभाग द्वारा राहत शिवरों में उपयोग किए जाने वाले वॉटर प्यूरीफायर को लेकर डेमो भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया श्री मनीष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अररिया श्रीमती सोनी कुमारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, एसएसबी कमांडेंट, जीविका के प्रतिनिधि एवं सहयोगी संस्था जागरण कल्याण भारती, यूनिसेफ, पिरामल फउंडेशन, फिया फाउंडेशन, आगा खांन फाउंडेशन, रिलाइंस फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ