Home Patna जद(यू0) द्वारा ‘अंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ को झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जद(यू0) द्वारा ‘अंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ को झंडी दिखाकर किया गया रवाना

by anmoladmin

Anmol24news-पटना 25 दिसंबर 2024 बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना से ‘‘अंबेडकर रथ अनुसूचित जाति-जनजाति संवाद यात्रा’ एवं ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ को पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी एवं माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश त्यागी के नेतृत्व में ‘अंबेडकर रथ अनुसूचित जाति-जनजाति संवाद यात्रा’ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी के नेतृत्व में ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ निकाली गई।

उक्त मौके पर विधानपरिषद के पूर्व उपसभापति जनाब सलीम परवेज, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी ‘स्थापना’ श्री चंदन कुमार सिंह, पार्टी के वरिए नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मेजर हैदर इकबाल, अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठ प्रभारी सह पूर्व विधायक श्री अरुण मांझी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अफजल अब्बास, राज्य सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह, प्रमंडल प्रभारी श्री अरुण कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री नवल शर्मा, श्री रूबेल रविदास, श्री शत्रुध्न पासवान, श्री राहुल खण्डेलवाल, श्री गोपाल मंडल, श्री राम कुमार राम, श्री मुन्ना चैधरी सहित कई वरिय नेतागण मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘अंबेडकर रथ’ और ‘अल्पसंख्यक विकास कारवां’ प्रदेश के गांव-गांव में जाकर सामाजिक न्याय, समानता और सौहार्द का संदेश पहुंचाएगा। साथ ही दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों में नीतीश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण बजट में 400 गुणा की वृद्धि हुई। साथ ही हमारे नेता ने बिहार में दंगामुक्त और भयमुक्त वातावरण को स्थापित किया है। बीते 19 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ।
माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि हमारे नेता ने कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में अल्पसंख्यक कल्याण का बजट सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये था लेकिन आज वही बजट 700 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। किसी अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश में उतना काम नहीं किया होगा जितना हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने सूबे के अल्पसंख्यको के लिए किया है।
माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि राजद के शासन में बिहार का विकास बेपटरी हो चुका था जिसे हमारे नेता ने पुनः पटरी पर लाने का काम किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज हरेक क्षेत्र में बिहार का विकास हो रहा है

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00