Home Patna उप-चुनाव के निमित्त बेलागंज और इमामगंज में एनडीए की बैठक में शामिल हुए जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष

उप-चुनाव के निमित्त बेलागंज और इमामगंज में एनडीए की बैठक में शामिल हुए जद(यू0) प्रदेश अध्यक्ष

by anmoladmin

Anmol24news-पटना 23 अक्टूबर 2024 विधानसभा उप-चुनाव के निमित्त बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा बुधवार को बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में आयोजित एनडीए की कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सहित पूरे प्रदेश में एनडीए गठबंधन विकास और सुशासन की पर्याय है। वहीं, दूसरी ओर ऐसे राजनीतिक दलों का गठजोड़ है जिनकी मानसिकता सिर्फ परिवारवाद के दायरे में सिमटी हुई है। देश व प्रदेश की जनता इस बात का गवाह है कि कांग्रेस और राजद ने सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान बनाए हैं।

 

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विगत 19 वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का पूरी तरह से कायापलट हुआ है। सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सूबे में सुशासन और सामाजिक सौहार्द के वातावरण को भी स्थापित करना नीतीश सरकार की सबसे बड़ी खासियत रही है। डबल इंजन की एनडीए सरकार अंतिम छोर में खड़े समाज के शोषित व वंचित वर्ग की उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयास कर रही है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि एनडीए के पांचों दल हमारे हाथ की पांच ऊँगलियां हैं और जब ऊँगलियां एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं तो मुट्ठी बन जाती है। हम सभी को मुट्ठी बनकर रहना है और इसके प्रहार से लोकतंत्र विरोधियों के मंसूबों को चकनाचूर कर देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की चट्टानी एकता के आगे विपक्ष लड़ाई में कहीं नहीं टिकेगा। प्रदेश की जनता का एकतरफा जनसमर्थन एनडीए के पक्ष में है। हतोत्साहित विपक्ष के पास मोदी-नीतीश की जोड़ी का कोई जवाब नहीं हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता की अदालत में भ्रम, झूठ और अफवाह का बाजार ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता। हमारे नेता, नीति और नीयत का कहीं कोई मुकाबला नहीं है। जनता न्याय के साथ विकास चाहती है। अपने सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव की तरह 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी विपक्ष चारों खाने चित्त होगा। नकारात्मक राजनीति की आयु अधिक दिनों तक नहीं होती हैं, राजद का झूठ और दोहरा चरित्र अब पूरी तरह से बेपर्दा हो चुका है।

 

 

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00