Anmol24news- Ranchi जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप सिन्हा एवं प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। विद्यालय खेल छात्र प्रमुख मयंक कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के 34 छात्र, विद्यालय के 70 छात्र, विद्यालय बैण्ड के 10 छात्रों सहित शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्राचार्य के साथ मुख्य अतिथि श्री संदीप सिन्हा ने परेड का निरीक्षण किया। वहीं विद्यालय की गायन मंडली ने स्वागत और देशभक्ति गीतों से वातावरण को जोश और उत्साह से लबरेज कर दिया।
प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए छात्रों से पूछा कि हम आज हम क्या सचमुच आज़ाद हैं ? हम भावनात्मक और मानसिक स्तर से स्वतंत्र नहीं हैं। आज हम विलासिता की सामग्रियों और मोबाइल के गुलाम बनते जा रहे हैं। हम केवल अपने और अपने परिवार तथा अधिकार के बारे में ही सोचने लगे हैं। यह आज़ादी नहीं बल्कि स्वार्थ परायणता है। हम स्वयं से पूछे कि हमने दूसरों के लिए क्या किया है? हमारे कर्तव्य क्या हैं ? इसी के जवाब में हमारी देशभक्ति छिपी है, तभी हम सही मायने में आज़ादी प्राप्त करेंगे।
मुख्य अतिथि श्री संदीप सिन्हा ने आज़ादी के भाव को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए छात्रों को सकारात्मक सोच, दृढ़-निश्चय, योजना बद्ध और अनुशासित होकर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं है। आप अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं। आप अपनी ज़िंदगी की गाड़ी का चालक स्वयं बनें। यदि सूरज की तरह चमकना है तो सूरज की तरह जलना सीखें।
उत्सव का समापन तीन बार ‘जय हिंद’ के उद्घोष से हुआ।