जिलाधिकारी, पटना का जनता दरबार *प्रत्येक महीने के हर गुरूवार* को आयोजित किया जाता है।

Anmol24news- Patna जिला जनता दरबार*

(१) जिलाधिकारी, पटना का जनता दरबार *प्रत्येक महीने के हर गुरूवार* को आयोजित किया जाता है।

(२) जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा जिला-स्तरीय जनता दरबार में मिलने वाले आम-जन के परिवाद पत्रों के त्वरित गति से निष्पादन हेतु *नव-निर्मित* वेबसाइट jilajantadarbar.bih.nic.in विकसित किया गया है।

(३) इसके माध्यम से आवेदनकर्ता अपना आवेदन *स्वयं ऑनलाइन*
(https://jilajantadarbar.bih.nic.in/) दे सकते हैं।

(४) आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजः *आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं आवेदन*

(५) जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा सरकार के उद्देश्यों तथा निदेशों के अनुरूप जनहित के मामलों को *सर्वोच्च प्राथमिकता* दी जाती है। आम जनता की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित गति से *समाधान* किया जाता है।

(६) डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को *ऑनलाइन आवेदन की सुविधा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया है*।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया