Home Patna विधानसभा उप-चुनाव में जन सुराज की मजबूत भागीदारी, प्रशांत किशोर बोले – 25 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, 24 में ही मामला सेटल कर देंगे

विधानसभा उप-चुनाव में जन सुराज की मजबूत भागीदारी, प्रशांत किशोर बोले – 25 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, 24 में ही मामला सेटल कर देंगे

by anmoladmin

Anmol24news-पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के आगामी विधानसभा उप-चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने लाखों की संख्या में आए लोगों के बीच ऐलान किया कि जन सुराज आगामी चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव लड़ेगा। इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने जनता से इस फैसले पर राय भी ली, जहां जनता ने जोरदार समर्थन के साथ प्रशांत किशोर और जन सुराज का स्वागत किया। प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या 2024 में ही? अगर बिहार की जनता चाहती है, तो हमें 2025 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हम इस नवंबर में होने वाले उपचुनावों में ही मामला सेटल कर सकते हैं।

नवंबर में बिहार की चार विधानसभा सीटों – रामगढ़, तरारी, बेलागंज, और इमानगंज – पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जहां के मौजूदा विधायक अब सांसद बन चुके हैं और खुद को बड़े नेता मानते हैं। प्रशांत किशोर ने जनता से पूछा, क्या हम इन चारों को चुनौती देकर हरा सकते हैं? ऐसे में उन्होंने बिहार की जनता से पूछा की आप बताइए चुनौती ले ले, हरा दे इन चारों को अगर नवंबर में ये चारों लोग उपचुनाव हार जाते हैं तो बिहार से इन 4 नेताओं का बोरिया बिस्तर समेटना शुरू हो जाएगा इसलिए 2025 तक नहीं रुकना हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमारी रणनीति साफ है। अगर हम इन चार महारथियों को नवंबर के उपचुनाव में हराते हैं, तो यह एक स्पष्ट संदेश होगा कि 2025 के चुनाव में बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए 2025 तक नहीं रुकना है, हमें अभी से तैयारी करनी है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00