Anmol24news-पटना जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जन सुराज पार्टी की 125 सदस्यीय “राज्य कोर कमेटी” के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी से जुड़े सभी संस्थापक सदस्यों और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद इस कोर कमेटी का गठन किया गया है।
मनोज भारती ने पत्रकारों को बताया कि राज्य कोर समिति में सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व है और इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों का भी इसमें प्रतिनिधित्व है। उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारियों को समझाते हुए कहा कि हर जिले में जन सुराज पार्टी के संगठन को मजबूत करने में सदस्य अहम भूमिका निभाएंगे और जन सुराज के विजन को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने में मदद करेंगे।जन सुराज कोर कमेटी में शामिल सभी 125 नाम निम्न PDF में संलग्न है