Anmol24news-पटना पंख एक आज़ाद और एक थीम के साथ ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने वार्षिक महोत्सव का आगाज किया।आज बच्चों ने क्रिसमस भी बनाया और साथ ही गुरु गोबिन्द सिंह की सहादत को भी याद किया जिनके दो छोटे साहिबजादों ने जोरावर सिंह और फ़तेह सिंह के शहादत को भी याद किया।आज़ादी के साथ उड़ने की और अपनी महत्वकांछा के पंख को अपनी शिक्षा से मजबूत बनाना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द कुमार (निदेशक ईशान स्कूल) और श्रीमती मंजुला कुमारी, नीतू कुमारी नवगीत (लोक गायिका एवं स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापिका अनामिका सिन्हा, डॉ अरविन्द कुमार, और श्रीमती मंजुला सिन्हा के साथ साथ सभी अध्यापिका भी मौजूद रही।
छोटे छोटे बच्चो का कार्यक्रम बहुत मनमोहक रहा वही कक्षा ९ के बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत बहुत मनमोहक ढंग से किया। इस कार्यक्रम का विशिष्ट आकर्षण बच्चों को पुरुस्कार देना भी था।