Anmol24News मधेपुरा : नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के पुर्णिया गोला चौक, बस स्टैंड चौक व हीरो शो रूम के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में पुलिस द्वारा चार पहिया एवं मोटर साईकिल के कागजात, हेलमेट, व सीटबेल्ट सहित डिग्गी आदि चेक किया गया। इस दौरान अधूरे कागजात एवं त्रुटि रहने पर 10 वाहन चालकों को सम्बंधित कागज़ात के अभाव में उनसे जुर्माना भी वसूला गया। सघन वाहन चेकिंग अभियान से पूरे शहर में बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप देखी गई।चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस पदाधिकारी इद्रजीत तांती व कमांडो दस्ते के सिपुल कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण वाहनों का चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। उनलोगों ने बताया कि आने वाले पर्व त्योहार को देखते हुए पुलिस टीम चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखेगी। और हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। सघन जांच अभियान टीम में कमांडो धीरज कुमार, सतीश कुमार,संतोष कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।