Home Patna न्यू एरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया गया

न्यू एरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया गया

by anmoladmin

Anmol24news- Patna दिनांक 15/08/2024, दिन-गुरुवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल, बघाकोल, पटना के प्रांगण में भारत का ७८वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक एवं इन्दिरा गाँधी इंस्टीच्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी के पूर्व निदेशक डॉ अरविन्द कुमार ने झंडोत्तोलनोपरांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महान विभुतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। देशभक्तों ने अपने त्याग और बलिदान से देश को सींचा और नई पीढ़ी को भविष्य के लिए रास्ता देते हुए देशवासियों में भारतीयता एवं देशभक्ति का बीजारोपण करने का कार्य किया है। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है।

Independence Day’ was celebrated with great pomp in New Era Public School

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या डॉ (श्रीमती) नीना कुमार ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर देश के प्रगति का कार्य करना है और देश के विद्यार्थियों में भारतीयता को मजबूत बनाना है। देश के नागरिकों के बीच सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और शांति बनाये रखकर हमें आगे बढ़ने का निरंतर कोशिश करना चाहिए। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए भारत के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। द्वारा हिन्दी एवं सिमरन अनुष्खा के आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्या द्वारा प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नृत्य-संगीत प्रस्तुत किये गए जिसे बड़ी संख्या में आए अभिभावकों ने खूब सराहा और आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्य मौसम श्री के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भरपूर सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप-प्राचार्या सोमदत्ता चक्रवर्ती ने किया।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00