10
Anmol24news-पटना पुस्तक मेला में आयोजित सत्र कॉफी हाऊस मे मोटिवेशनल स्पीकर दीपक तिवारी ने कहा कि हम खुश होने के लिए किसी और पर आश्रित रहते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें अपने मन में किसी प्रकार के दुख या चिंता को अधिक समय तक धारण करने से बचना चाहिए। वॉऊ स्टोरिज की फाऊंडर विदुषी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग भी जरूर होने चाहिए जिन्हें हम अपनी परेशानी बता सकें। हम शारिरिक बीमारी पर बात तो करते हैं लेकिन मेंटल हेल्थ को इग्नोर करते हैं। इस सत्र का संचालन आरजे श्वेता सुरभि ने किया। कार्यक्रम के अंतिम समय में अतिथियों ने दर्शकों के सवालों का जवाब भी दिया।