Anmol24News-पटना, 31 जुलाई 2024 बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके विधि सम्मत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता दल (यू0) एनडीए गठबंधन के साथ पूरी मजबूती से झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। हमारे गठबंधन के शीर्ष नेता साथ में मिल-बैठकर इस विषय पर आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की गहन जांच हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सजग और गंभीर है। साथ ही श्री सुनील कुमार ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में तीन छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त जताया।
माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी मजबूती से माननीय सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखेगी एवं तमाम आधारों को भी पेश करेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि पूरी सुनवाई होने के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार सरकार के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि जातीय गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी का आईडिया श्री नीतीश कुमार का था और बिहार की जनता इस सत्य से अवगत है।
इस मौके पर श्री संजय वर्मा, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री लोकप्रकाश सिंह एवं प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।