Anmol24News पटना -चर्चित भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड मामले में एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया की अदालत ने मामले के आरोपित दानापुर के विधायक रीतलाल यादव सहित चारों आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। मामले के अन्य आरोपित रंजन, श्रवण और सुनील हैं।