पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बेलगाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक ड्राइवर कर रहे पति की हालत काफी नाजुक है। हादसे की वजह ओवरलोडिंग ट्रैक्टर की तेज रफ्तार बनी। जहां एक ही पल में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। जिस वक्त ये हादसा हुआ ट्रैक्टर की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। पूरा परिवार श्राद्ध का भोज खाकर घर लौट रहे थे कि तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलीक गांव की है।
वहीं मृतक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुंची, चीख -पुकार मच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।
मृतक की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी प्रतिभा कुमारी (35), डायमंड कुमार (4) के रूप में हुई है। वहीं मृतका के पति
अरुण कुमार (45) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। अरुण पेशे से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। वहीं इस हादसे के बाद मां बेटे की अर्थी एक साथ उठेगी। मगर अफसोस पति इसमें शामिल नहीं होंगे।
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के जीजा मनसफ कुमार ने बताया कि देर शाम पूरे परिवार के साथ शिक्षक अरुण कुमार जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित घर से अपने मित्र के घर रामनगर फरसाही मिलीक गांव श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे। पूरा परिवार श्राद्ध का भोज खाकर वापस बाइक से अपने घर लौट रहा था। कि तभी बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलीक गांव के समीप तेज रफ्तार ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त ये हादसा हुआ ट्रैक्टर की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। एक्सीडेंट के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
हादसा इतना जोरदार था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए बल्कि बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक ड्राइवर कर रहे पति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घटना के
फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे। जिसके बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानियों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में एडमिट कराया और फिर पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
वहीं मृतक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों तक पहुंची, चीख -पुकार मच गया। जबकि घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने शिक्षक अरुण कुमार यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद शिक्षक को होप स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर बनमनखी थाना ले आई है। जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है