Home Hazaribagh विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर डेंटल काॅलेज में जागरूकता फैलाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर डेंटल काॅलेज में जागरूकता फैलाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम

by anmoladmin

Anmol24News -हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

विभिन्न सकांय तथा छात्रों के संयुक्त प्रयास से मलेरिया की रोकथाम और उपचार के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए एक जानकारीपूर्ण नाटक का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन प्रार्थना बर्मन चक्रवर्ती एवं डाॅ सायंतन चक्रवर्ती ने किया। युजी और बीडिएस के छात्रों ने मलेरिया की रोकथाम और उपचार में महत्वपूर्ण नाटक प्रस्तुत किया। मलेरिया की रोकथाम और उपचार से संबंधित नाटक के माध्यम से समाज में जागरूकता का अनोखा संदेश दिया। साथ ही काॅलेज परिवार द्वारा नाटक प्रस्तुत करने वाले छात्रों को प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण ने अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि मलेरिया एक कोशकीय परजीवी प्लाजमोडियम (वाईवेक्स एवं फैलसिपेरम) से होने वाली बीमारी है। जो संक्रमित मच्छरों से फैलती है। इसके मुख्य लक्षण ठंडक के साथ बुखार, सिरदर्द, उल्टी व बदनदर्द है। समय से इलाज के अभाव में बीमारी गंभीर हो जाती है। इससे बचाव के लिए अपने आस-पास सफाई रखे, जलभराव न होने दें, कूलर, गमले, नाली आदि में पानी अधिक समय तक जमा न होने दें। बच्चों को सुबह शाम फुल आस्तीन की शर्ट व पैंट पहनाएं। सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त नजदीकी अस्पताल में मलेरिया की जांच कराएं व पुष्टि होने पर इसका सम्पूर्ण इलाज करें।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00