Home Uncategorized जवाहर विद्या मंदिर में कक्षा पाँचवी के लिए ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन

जवाहर विद्या मंदिर में कक्षा पाँचवी के लिए ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन

by anmoladmin

Anmol24News–
जवाहर विद्या मंदिर में कक्षा पाँचवी के लिए ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन
प्राथमिक कक्षा से सफल होकर हाई स्कूल की कक्षाओं में पढ़ना हर बच्चे के लिए एक सपने की तरह होता है। इस यात्रा की शुरूआत होती है कक्षा छठी से। सत्र 2024-25 में पाँचवीं से छठी कक्षा में आने वाले निवर्तमान छात्रों का स्वागत करने, उन्हें सम्मानित व अध्ययन के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन गया।
छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि सह विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप सिन्हा, प्राचार्य श्री समरजीत जाना, उप प्राचार्य श्री बी एन झा एवं श्री संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी श्री शीलेश्वर झा ‘सुशील’, श्री दीपक सिन्हा, श्रीमती ममता दास के कर-कमलों द्वारा समवेत् रूप से वैदिक मंगल ध्वनि के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य ने बाल पौधा (सैपलिंग) देकर मुख्य अथिति का स्वागत किया गया।
विदाई के भावुक क्षणों में पाँचवी कक्षा के शिक्षकों ने अपने संभाषणों से जीवन में आगे बढ़ने और संघर्ष के द्वारा जीवन में ऊँची उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया। वहीं कक्षा छठी के वर्ग शिक्षकों से भी बच्चे रु-ब-रु हुए।
सभी सफल छात्रों को ग्रेजुएशन हैट और सर्टिफिकेट ऑफ ग्रेजुएशन ऑफ प्राइमरी विंग देकर सम्मानित किया गया। छोटे बच्चे इन्हें पाकर आह्लादित नज़र आए। नए कक्षा में जाने का कौतूहल और प्रसन्नता चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी।
साइबर सुरक्षा और इसकी विसंगतियों व उपादेयता पर आधारित वीडियो के द्वारा नन्हें छात्रों और अभिभावकों को वर्तमान समय की वास्तविकता से साक्षात्कार कराया गया जिसमें बच्चों को हर बात माता-पिता से साझा करने की नसीहत दी गई।
कार्यक्रम में नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभागार गूंजायमान हो उठा। मुख्य अतिथि श्री संदीप सिन्हा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि आपको अलगाव का दुख हो रहा होगा लेकिन आप इसी शैक्षिक वातावरण में हैं केवल शिक्षक अलग-अलग हैं। यह कर्तव्य बोध का अवसर है। आप जो कुछ भी करेंगे, वह सोच समझ कर करेंगे। आपका का कॉम्पिटिशन केवल आपके साथ है। आप ज़िंदगी को अच्छे से जियें, हँस कर जियें, मिल कर जियें, यही ज़िंदगी का फलसफ़ा है।
प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राथमिक कक्षा में बच्चों ने सात साल गुजारा जहाँ इन्होंने जीवन का ककहरा सीखा, कई सपने संजोए और किलकारियाँ भरी। अब ये बच्चे किशोरावस्था में जा रहे हैं जहाँ उनमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, बौद्धिक स्तर पर अनेक परिवर्तनों से गुजरना होगा। यह सेलेब्रेशन प्राथमिक कक्षाओं में बिताए तमाम सुखद पल, पाठ्यगत व खेल-कूद की उपलब्धियों और जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश कर विजयी बनने के लिए है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सिन्हा, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष श्री अमित रॉय, विद्यालय प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री एल एन पटनायक, कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, वरीय शिक्षक डॉ० मोती प्रसाद व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00