Home Patna भारत बंद के आड़ में हुरदंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता: श्रवन कुमार

भारत बंद के आड़ में हुरदंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता: श्रवन कुमार

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, 21 अगस्त 2024 बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार एवं माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके नियमसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर बिहार सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।

इस मौके पर माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने भारत बंद पर कहा कि प्रदर्शन के आड़ में हुरदंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने के कई विकल्प मौजूद हैं। रेल और सड़क मार्ग को बाधित करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद जब हमारे साथ होती है तो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का गुणगान करते नहीं थकती और सत्ता से बहार होते हजार खामियां गिनाने लगती हैं। राजद के इस दोहरे चाल-चरित्र को बिहार की जनता अब पहचान चुकी है। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद वालों का स्वप्न कभी पूरा नहीं होगा।
माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि जर्जर और अनुपयोगी भवनों को राज्य सरकार नए सिरे से मल्टी स्टोरेज इमारत के रूप में तैयार करेगी, जिससे आने वाले दिनों में आम लोगों को व्यापक फायदा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने छुट्टी मनाने के लिए भारत बंद का ऐलान किया है, जबकि बंदी पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ। श्री जयंत राज ने रालोम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए की ओर से राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि इससे एनडीए गठबंधन मजबूत होगा और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगा।
माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी माननीय विधायकों एवं विधान पार्षदों से 10-10 ऐसे सरकारी विद्यालयों की सूची मांगी गई है जो जर्जर स्थिति में है। ऐसे विद्यालयों का राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार कराया जायेगा और कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयों का जीर्णोद्धार एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मदरसों में सिलेबस से जुड़े विवाद पर श्री सुनील कुमार ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को छानबीन के निर्देश दिए गए हैं। जो भी तथ्य सामने आते हैं फिर उसके आधार पर सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00