Home Hazaribagh हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया।

हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया।

by anmoladmin

Anmol24News -हजारीबाग
हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया।

हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया।



मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है।



संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।



कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार,सह सचिव डॉ बी वेंकटेश उपाध्यक्ष विकास केसरी,जय प्रकाश खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे,कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी, शनि देव,शानू सिंह, प्रवेक जैन,प्रणीत जैन, सिद्धांत जैन,प्रिंस कसेरा अजीत चंद्रवंशी,सत्य नारायण सिंह,उदित तिवारी,मो ताजुद्दीन सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00