नवोदय विद्यालय हजारीबाग में कक्षा VI में नामांकन का सुनहरा अवसर सत्र 2025- 26 पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय,बोंगा, हजारीबाग में कक्षा VI में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 16.7.2024 से प्रारंभ हो चुकी है।

Anmol24news- Hazaribagh नवोदय विद्यालय हजारीबाग में कक्षा VI में नामांकन का सुनहरा अवसर

सत्र 2025- 26
पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय,बोंगा, हजारीबाग में कक्षा VI में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 16.7.2024 से प्रारंभ हो चुकी है।


हजारीबाग जिले में अवस्थित सरकारी,सरकारी मान्यता प्राप्त ,सरकारी वित्त पोषित विद्यालयों में सत्र 2024- 25 में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं दिनांक 16.9.2024 तक www.navodaya.gov.in vebsite से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NIOS में सत्र 2024.25 में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र -छात्राएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NIOS में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं जिस जिले के उनके माता/पिता/अभिभावक स्थायी रूप से निवासी हैं।
अभ्यर्थी की योगताएं
1.छात्र -छात्राओं की जन्मतिथि
1.5.2013 से 31.7.2015 तक
नोट -(1.5.2013.और 31.7.2015) दोनों तिथियां इसमें सम्मिलित हैं।
2.कक्षा 5 में नामांकन 31.7.2024 या इसके पूर्व होना चाहिए।
3.वही अभ्यर्थी ग्रामीण माना जाएगा जो कक्षा 3,4 और 5 ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में अध्ययन किया हो।
4.यदि अभ्यर्थी कक्षा 3,4,और 5 में से किसी भी कक्षा में एक दिन भी शहर में अवस्थित विद्यालय में अध्ययन किया होगा तो उसे शहरी अभ्यर्थी ही माना जाएगा।
5.जिस विद्यालय में अभ्यर्थी अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर कर सकते हैं।
06548 285004

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है।