Home Patna बीएचयू के छात्र अर्पित भारद्वाज को अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

बीएचयू के छात्र अर्पित भारद्वाज को अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

by anmoladmin

Anmol24News

बीएचयू के छात्र अर्पित भारद्वाज को  जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

बीएचयू के छात्र अर्पित भारद्वाज को  जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

अमेरिका के जॉर्जिया टेक इंस्टीट्यूट से पटना के रहने वाले अर्पित भारद्वाज को सम्मान मिला है. दरअ सल, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट से उन्होंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. अर्पित ने खदानों से निकलने वाले डस्ट और कार्बन को मिलाकर लिथियम एब्स्ट्रेक्ट डोलामाइट जैसी निर्माण सामग्री तैयार की है. इससे खदानों से निकलने वाले धूल कण का उपयोग पर्यावरण में कार्बन की मात्रा को कम करने के लिए किया जा सकता है. अर्पित इस समय अमेरिका के राष्ट्रीय रिन्यूएबल एनर्जी लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों को भी शोध में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. पीएचडी में उनका विषय सिविल और एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग था. इनके शोध का विषय था ‘रिस्पांस ऑफ इनॉर्गेनिक नैनोट्यूबेस्टो मैकेनिकल डिफॉर्मेशन अनसाइनफस्टम प्रिंसिपल्स है. इससे पहले अर्पित ने अपनी बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की पढ़ाई सिविल इंजीनियरिंग में उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) से की है. यहीं से अर्पित ने अपनी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) की भी पढ़ाई पूरी की. इसी दौरान सिविल इंजीनियरिंग विभाग में उच्चतम जीपीए प्राप्त करने के लिए अर्पित को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. अर्पित शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने हर कक्षा में पढ़ाई के दौरान अपनी छाप छोड़ी है. अर्पित अभी पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च एसोसिएट के पद पर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यूजर्सी अमेरिका में आइवी लिग रिसर्च विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे हैं. यहां पर उनके कार्य का विषय है रिसर्च डेंसिटी फंग्शनल थिअरी कार्बन कैप्चरिंग एवं लिथियम एक्सट्रैक्ट. अर्पित के माता-पिता पटना के एग्जीबिशन रोड पर रहते हैं. पिता अमोद कुमार पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि माता जनक किशोरी ग्रहणी हैं. अर्पित ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के ही सेंट माइकल स्कूल से पूरी की है.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00