Anmol24News –
गीता पब्लिक स्कूल, हजारीबाग. एक नए स्कूल की स्थापना
“हम अच्छे कर्मों का अनुसरण करें”
इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए गीता साइंस इंटर कॉलेज हजारीबाग के प्राचार्य श्री संजय कुमार ने जबरा कोरा स्थित शिव मंदिर के नजदीक गीता पब्लिक स्कूल,हजारीबाग के नाम से एक नए सीबीएसई आधारित विद्यालय की स्थापना की है । इस विद्यालय की स्थापना 29 फरवरी 2024 को कई पवित्र उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की है–
1. छात्र-छात्राओं को ऐसे शिक्षा दी जाए जिसमें उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सरलता हो ।
2. नृत्य डांस की शिक्षा , जिससे उनमें कला की समझ विकसित हो ।
3. कराटे अर्थात आत्मरक्षा की शिक्षा, जिससे वह अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम हो या स्वावलंबी बने.
4. योग की शिक्षा , जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास समान रूप से हो सके।
5. व्यावसायिक शिक्षा, जिससे वर्तमान परिस्थितियों की चुनौतियों का सामना कर सके।
6. हॉस्टल की सुविधा , ताकि सुदूर वर्ती छात्र जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पाती उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में जीवन जीने का सही तरीका मिल सके.
7. शिक्षा का स्तर इस प्रकार रखा जाए कि छात्र-छात्रा आगे चलकर ऑफिसर बने और एक अच्छा इंसान अथवा व्यक्ति बनकर समाज में उदाहरण पेश कर सके।
8. ये सभी तथ्य शिक्षा NEP के गाइडलाइन के अनुरूप होगी जिससे डिफरेंट कॉन्सेप्ट, डिफरेंट आइडियाज का उपयोग अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए किया जा सके.
अर्थात,
अच्छी शिक्षा
/
चरित्रवान व्यक्तित्व
/
संवेदनशील समाज.