Home Uncategorized न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स में आभूषणों की खरीदारी पर चाँदी का सिक्का मुफ्त

न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स में आभूषणों की खरीदारी पर चाँदी का सिक्का मुफ्त

by anmoladmin

Anmol24News, मधेपुरा : धनतेरस को लेकर बाजार आज तैयार है। धनतेरस को लेकर सराफा बाजार में तेजी आ गई है। स्वर्ण कारबारियो ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक योजना जारी की है। आज सोने चांदी के साथ हीरे के कारोबार में करोड़ों का होने का अनुमान कारोबारी लगा रहे है। सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों की लंबी लंबी कतार सोने चांदी के शोरूम में लगी है। जिससे कारबारियो को इस बार रिकार्ड बिक्री की उम्मीद जग गई है।


डिजाइनर आभूषणों से पटा बाजार
सराफा बाजार से लेकर बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक,रेडिमेड व आटोमोबाइल दुकानों पर ग्राहकों की लाइन लग रही है। पिछले कुछ महीनों में सोने चांदी के दामों में काफी इजाफा हुआ है।इसको लेकर ग्राहकों को अपनी पसंद के आभूषण जल्द खरीदने की होड़ लग गई है। ताकि दाम ज्यादा न बढ़ जाये इससे पहले खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहक लंबी लंबी कतार लगने शरू हो गई है। वही इस बाबत न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स के प्रो. मदनलाल व पारसमल सोनी,प्रिंस सोनी ने बताया की हमारे यहां सोने-चांदी के साथ हीरों की सभी रेंज आकर्षक व आधुनिक डिजाइन मौजूद है। धनतेरस में ग्राहक को ज्वेलरी खरीदने पर हमलोग भारी छूट दे रहे है। किसी भी सोने के गहने की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ शादी समारोह के लिए हालमार्क फैंसी डिजाइन में फूल सेट ज्वेलरी उपलब्ध है। इसके अलावा हाल मार्का में सोने की चेन, मंगलसूत्र, कंगन,चूड़ी, झूमका, अंगूठी सहित अन्य ज्वेलरी उपलब्ध है। इसके साथ 100 प्रतिशत शुद्ध चांदी की पूजा आरती थाली, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, पूजा सिंहासन, घंटी, चांदी का सूप भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमलोग ग्राहकों को 51 हजार की खरीदारी पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का मुफ्त दे रहे है।
आटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त भीड़ से कारबारियो उत्साहित
धनतेरस पर आज आटोमोबाइल सेक्टर भी पूरी तरह से तैयार है। जिले के आटोमोबाइल कारोबारी को पूरी उम्मीद है कि इस बार यह सेक्टर पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करेगी। इस बाबत यूनिक सेल्स के प्रोपराइटर वैभव आनंद ने बताया कि हमलोगों ने किसानों के हितों को ध्यान में रख कर कई योजनाएं लांच की है। जिसमें किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी पर उपहार भी मिल रहा है। वही इसके साथ बर्तन कारबारियो व कपड़े व इलेक्ट्रानिक दुकानों पर काफी भीड़ लगी है। फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन की भी खूब खरीदारी ग्राहक कर रह है। इससे उम्मीद है कि इस बार धनतेरस पर बेहतर कारोबार होगा।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00