मिशन होस्पिटल एवं डेंटल काॅलेज द्वारा चिश्तिया मोहल्ला में लगाया गया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप

Anmol24news -Hazaribagh श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग द्वारा संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल एवं हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा शहर के चिश्तिया मोहल्ला अजमेरी मस्जिद के समीप निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल चेकअप कैंप समाजसेवी बाबर कुरैशी एवं मोहम्मद आरिफ़ के संयुक्त पहल पर लगाया गया। कैंप में सामान्य स्वास्थ्य का जांच, दांत का जांच, आंख का जांच, बीपी का जांच एवं ब्लड का जांच के साथ अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। जिसमें मेडिकल एंव आंख का चेकअप 174 जरूरतमंद एवं मरीजों को हुआ। डेंटल का चेकअप 70 जरूरतमंद एवं मरीजों को हुआ।

मिशन होस्पिटल एवं डेंटल काॅलेज द्वारा चिश्तिया मोहल्ला में लगाया गया निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप

इसमें कुल 244 जरूरतमंद एवं मरीजों को उपचार कर चिकित्सकों के द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया गया। मुफ्त मेडिकल कैंप से इलाज करवाकर मरीजों ने संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल एवं हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल का धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित किया। कैंप के विधि व्यवस्था एवं सहयोग में समाजसेवी बाबर कुरैशी एवं मोहम्मद आरिफ़ ने अपना सरहानीय योगदान दिया। मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है। वर्तमान दौर में चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों की परेशानीयों को कम करने के उद्देश्य से हर जगह लगाया जा रहा है। इस विशेष पहल से कईं जरूरतमंदों को अनुभवी चिकित्सकों से उपचार कर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। अस्पताल एवं काॅलेज परिवार की आगे भी कोशिश रहेगा की यह मुफ्त शिविर जगह- जगह पर जारी रहे और जरूरतमंद शिविर से लाभान्वित हो। समाजसेवी बाबर कुरैशी एवं मोहम्मद आरिफ़ ने संयुक्त रूप से कहा कि वाकई मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन होस्पिटल एवं डेंटल काॅलेज काफी अच्छा पहल है।

इससे गरीब परिवार एवं माध्यमिक परिवारों को काफी राहत मिलेगा। उन्होंने मिशन होस्पिटल एवं डेंटल काॅलेज परिवार का सरहाना किया। मौके पर मेडिकल के चिकित्सक डाॅ फोरम कटारा, डेंटल के चिकित्सक डॉ सौम्या राज, डॉ. कौशर कलाम, डॉ बिदिशा, डॉ अक़िब, डॉ नसरीन, डॉ जोश, डॉ आकाश, डॉ किशन, डॉ काजल एवं पीआरओ राजकुमार दास ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन