Home करियर धूमधाम से मना जीनियस टीचिंग पॉइंट का स्थापना दिवस   

धूमधाम से मना जीनियस टीचिंग पॉइंट का स्थापना दिवस   

by anmoladmin

Anmol24News मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी चौक पर विगत 2007 से चलती आ रही संस्थान जीनियस टीचिंग पाइंट का आज 18वा स्थापना दिवस धूमधाम तरीके से मनाया गया। जीनियस टीचिंग पाइंट के डायरेक्टर नवीन कुमार ने बताया की कोशी प्रमंडल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसे उद्देश्य से मैं अपने कुछ साथियों से मिलकर 2007 में मधेपुरा में जीनियस टीचिंग पाइंट कोचिंग की स्थापना किया। विगत 17-18 वर्षों में कोचिंग ने कई बार 10वीं के बिहार बोर्ड परीक्षा में जिला टापर दिया है। मेरी शिक्षकों की टीम का अब अगला लक्ष्य बिहार बोर्ड के 10वीं के बिहार बोर्ड परीक्षा में टाप -10 में कोशी प्रमंडल के छात्रों को पहुचाना है। पुराने दिनों को याद करते हुये नवीन कुमार ने कहा कि पिछले दशक और वर्तमान समय में बच्चे को शिक्षा देना के पद्धति में काफ़ी अंतर आ चूका है। आज का दौर चुनोंतियों से भरा हुआ है, मोबाइल और आनलाइन गेम ने बच्चे के एकाग्रता क्षमता को कम कर दिया है। आज बच्चे लम्बे समय तक एकाग्र नही रह पाते है। वही इस दौरान जीनियस टीचिंग पाइंट के को-डायरेक्टर ब्रजेश कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर एक सप्ताह पूर्व परीक्षा सीरीज चलाया गया था। आज परीक्षा सीरीज के टॉप-5 में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।  कक्षा 10 में प्रथम आनन्द कुमार, द्वितीय स्थान दिलशन कुमार, तृतीय स्थान गुलशन कुमार, चतुर्थ स्थान अंजली कुमारी, पंचम स्थान नीतीश कुमार, कक्षा 09 में प्रथम अभिनाश कुमार, द्वितीय स्थान पुष्पांजलि कुमारी, तृतीय स्थान अंशु कुमारी, चतुर्थ स्थान प्रिंस कुमार, पंचम स्थान प्रशांत कुमार, कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्रिन्स कुमार, द्वितीय स्थान करण कुमार, तृतीय रेहान आलम, चतुर्थ कुमारी शालनी, पंचम नियाशा और गुरुशरण कुमार, कक्षा 07 में प्रथम स्थान साधना कुमारी, द्वितीय स्थान सुंदरम कुमार, तृतीय स्थान प्रियांशु कुमार, चतुर्थ स्थान अर्शदीप कुमार, पंचम स्थान शालानी कुमारी ने प्राप्त की है। संस्थान की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एलईडी बल्ब, द्वितीय को डिक्शनरी, तृतीय को इंस्ट्रूमेंट बाक्स, चतुर्थ डायरी ओर पंचम को कॉपी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेजनारायण बाबू, हरेराम यादव, राजेश सिंह, रतन यादव, चंद्रहास  शर्मा, मनोहर कुमार, राजन राज, डेविस राज, विकाश शर्मा इत्यादि उपस्थिति रहें।

जीनियस टीचिंग पॉइंट के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते निदेशक नवीन कुमार व सह निदेशक ब्रजेश कुमार

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00