Home Patna बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडियों के लिए ” स्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट ग्राउंड एवं 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी ” का 17 नवंबर को भव्य उद्घाटन किया गया।

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडियों के लिए ” स्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट ग्राउंड एवं 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी ” का 17 नवंबर को भव्य उद्घाटन किया गया।

by anmoladmin

Anmol24news-पटना बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाडियों के लिए ” स्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट ग्राउंड एवं 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी ” का 17 नवंबर को भव्य उद्घाटन किया गया।

पटना के अजीमचक पर स्थित इस मैदान पर सभी टीमों के लिए श्रेष्ठतम सुविधाओं का लाभ उठाते हुए क्रिकेट मैच खेलने की सुविधा एवं आधुनिक तकनीक से क्रिकेटरो और खिलाडियों को उच्च कोटि की फिजिकल ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी।

इस मैदान का उद्घाटन श्री तरुण कुमार, श्री राम कुमार , श्री राजीव कुमार एवं बिहार के खेल संरचना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अतिथियों द्वारा करवाया गया।

इस उपलक्ष पर एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जो की बिहार की मीडिया टीम “पटना वेटरन्स” और कॉर्पोरेट टीम “सुपर 30 क्रिकेट क्लब” के बीच खेला गय।
20 ओवर के इस मैच में सुपर 30 क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले छेत्ररक्षण का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पटना वेटरन्स की टीम ने 84 रन बनाया। पटना वेटरन्स की तरफ से रवि ने 50 रनो की आकर्षक पारी खेली और छोटू कुमार ने 16 रन का योगदान दिया। सुपर 30 क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रशांत और राहुल कुमार ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट एवं राधे और आदित्य प्रकाश ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में सुपर 30 क्रिकेट क्लब ने 84 रन के लक्ष्य को 9.3 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर हासिल कर लिया। आदित्य प्रकाश ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाये एवं मंजीत किशोर ने 17 रन का योगदान दिया।

स्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट ग्राउंड एवं 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी के प्रमुख श्री विकाश कुमार और कोच श्री साकेत कुमार दोनों ही बहुत समय से बिहार क्रिकेट से जुड़े हुए है एवं भूतपूर्व क्रिकेटर है। इनसे बातचीत होने इन्होने बताया की इनका प्रयास है की ये बिहार के आगामी प्रतिभावान खिलाडियों के लिए बेहतरीन एवं अति विशिष्ट तकनीक से लैस खेल शिक्षण देना चाहते है जिससे उन खिलाडियों को दूसरे राज्यों में जा कर अवसर न खोजना पड़े।
अकादमी में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो चुकी है। दाखिले के लिए सभी 9835233773, 9308765107 पर कॉल या व्हाटसप्प से संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00