डेंटल कॉलेज में “वित्तीय साक्षरता” जागरूकता सत्र का हुआ आयोजन

Annol24news -हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में दिन बुधवार को “वित्तीय साक्षरता” जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। एन एस डी एल वित्त मंत्रालय की “मार्केट का एकलव्य” पहल के तहत कार्यशाला आयोजित हुआ। जिसमें डेंटल काॅलेज के पेरीओ विभाग के व्यख्याता डॉ धृतिमान बैद्य ने मुख्य वक्ता के रूप से शामिल होकर वित्तीय साक्षरता संबंधी छात्रों को कई आवश्यक व जरूरी जानकारी दिया। भारत सरकार के आदेश के तहत देश भर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह अग्रणी संस्थानों, संगठनों, विश्वविद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, कॉर्पोरेट के सहयोग से वेबिनार का आयोजन कर रही है। जागरूकता सत्र के दौरान पेरीओ विभाग के व्यख्याता डॉ धृतिमान बैद्य ने बीडीएस व एमडीएस छात्रों को वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता, वित्तीय योजना पर व्यावहारिक ज्ञान, निवेशकों के लिए क्या करें और क्या न करें, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के लिए सावधानियां, सेवानिवृत्ति सुरक्षित वित्तीय तरीके एवं टैक्स संबंधी निवेश रणनीतियाँ पर जरूरी जानकारी दिया। साथ ही निवेश योजना, वित्तीय वृद्धि और सेवानिवृत्ति धन प्रबंधन के लिए आईपीओ और म्यूचुअल फंड एसआईपी व स्टॉक में सुरक्षित रूप से निवेश करने के तरीके भी साझा किया। इस दौरान एन.एस.डी.एल. के मार्केट और वित्तीय विशेषज्ञ ने भी वेबिनार के माध्यम से जरूरी जानकारियां साझा किया।

Financial Literacy” awareness session organized in Dental College

इस दौरान सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास एवं प्रबंधकीय टीम ने वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर पेरीओ विभाग के व्यख्याता डॉ धृतिमान बैद्य को बहुत- बहुत शुभकामनाएं दिया। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार की जरूरी जानकारी छात्रों के बीच साझा करते रहने की कामना की। मौके पर बीडीएस, एमडीएस एवं प्रशिक्षु वर्ग के कई छात्र- छात्राएं के अलावे कर्मी शामिल थे।

Related posts

अनुदानित डिग्री कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा अब वेतनमान को लेकर लड़ेगा आर-पार की लड़ाई : प्रो. मनोज भटनागर

फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली विषयक  परिसंवाद आज,सारी तैयारी पूरी:  डा. अशोक

29 सितंबर को मधेपुरा कालेज मधेपुरा में बहेगी सहित्य की त्रिवेणी : डा.अशोक