रायपुर में महिला टीआई 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने मांगे थे रुपए

Anmol24News-रायपुर। रायपुर महिला थाने की टीआई वेदवती दरियो को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई ने दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। टीआई वेदवती ने प्रार्थी प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी।जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ था। शुक्रवार को सुबह महिला थाना टिआई ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थी को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेके आने को कहा, उसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो को रंगे हाथों नगदी के साथ पकड़ा फिलहाल कार्रवाई जारी।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन