Home Ranchi सुषमा मिश्रा, कमला वर्मा तथा कृष्ण कुमार सिंह समेत तीन शिक्षकों को दी गई विदाई

सुषमा मिश्रा, कमला वर्मा तथा कृष्ण कुमार सिंह समेत तीन शिक्षकों को दी गई विदाई

by anmoladmin

Anmol24News
Ranchi
सुषमा मिश्रा, कमला वर्मा तथा कृष्ण कुमार सिंह समेत तीन शिक्षकों को दी गई विदाई


शैक्षिक सत्र के समापन के आखरी चरण में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में अगले महीने सेवानिवृत्त होनेवाले प्राथमिक विभाग की वरीय शिक्षिका श्रीमती सुषमा मिश्रा, हिंदी की शिक्षिका श्रीमती कमला वर्मा और माध्यमिक विभाग के गणित के शिक्षक श्री कृष्ण कुमार सिंह को विद्यालय की ओर से भाव-भीनी विदाई दी गई।


सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंच पर पुष्प-गुच्छ, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और सूटकेस दे कर सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने भी विद्यालय में बिताए गए 17-20 वर्षों के लंबे कार्यकाल के कई यादगार लम्हों को साझा किया और सभागार को भावुक बनाया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए भावात्मक क्षण है क्योंकि हमारे जीवन के एक महत्त्वपूर्ण अध्याय का अंत हो रहा है। विद्यालय हमारा दूसरा घर है और तमाम शिक्षक और शिक्षिकेतर कर्मचारी मेरे विस्तृत परिवार के सदस्य की तरह हैं। पढ़ाना कोई पेशा नहीं है यह जरिया है जीवन को छूने का, छोटे बच्चों को प्रेरित करने का और हर रोज़ बच्चों से कुछ नया सीखने का। हमें आशा है कि जीवन के इस चरण में आप लोग हमें नहीं भूलेंगे। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।
प्राचार्य श्री समरजीत जाना ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार इनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। इनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।

 

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप सिन्हा, उप प्राचार्य श्री एस के झा, श्री संजय कुमार, प्रभाग प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, शीलेश्वर झा ‘सुशील’, श्री दीपक कुमार सिन्हा, श्रीमती ममता दास, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष श्री अमित रॉय, विद्यालय प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री एल एन पटनायक, विद्यालय समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, NSS कार्यक्रम अधिकारी श्री शशांक सिन्हा, वरीय शिक्षक डॉ० मोती प्रसाद आदि समेत शिक्षक समुदाय उपस्थित थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00