अत्यधिक मोबाईल का इस्तेमाल विद्यार्थियों के लिए है खतरनाक : सचिन बादशाह

Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय कौशल्या ग्राम स्थित मधेपुरा कालेज में मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएसएफ के आईजी सचिन बादशाह, मधेपुरा कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. भगवान कमार मिश्रा, प्रो० मनोज भटनागर सहित सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद पाग़, अंगवस्त्र, बुके से आईपीएस सचिन बादशाह का स्वागत महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया। मौके पर अपने संबोधन में सचिन बादशाह ने जीवन मूल्यों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक संवाद किया।अपने संबोधन में उन्होंने फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यह बहुत घातक है। इसका उतना ही प्रयोग किया जाना चाहिए जो जरूरी है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय का महत्व,अनुशासन पर विशेष बल देते हुए सचिन बादशाह ने उपस्थित छात्र छात्राओं से जीवन की उपयोगिता की गंभीरता को समझने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डा. भगवान मिश्र ने कहा कि मधेपुरा के लिए यह गौरव का विषय है कि सचिन बादशाह इसी जिले के रहने वाले हैं। उनकी उपलब्धि जिले का गौरव है। छात्र छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।इस दौरान छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि सचिन बादशाह से कई प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने विस्तारपूर्वक जवाब दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज भटनागर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ब्रजेश कुमार मंडल ने किया। मौके पर प्रोफेसर सच्चिदानंद सचिव, प्रोफेसर अभय कुमार, कुमारी किरण, वंदना बिंदु, रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार राय, शशि शेखर कुमार आजाद, वीरेंद्र यादव, सुवास कुमार, ईशा आलम, अंकिता कुमारी, जयश्री कुमारी, खुशखुश कुमारी, आरती कुमारी, अमरेश कुमार अमर आदि मौजूद रहे।

Related posts

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव