नवादा अभिनय में सब कुछ, नकली होता है, बिल्कुल असली जैसा … उत्तम कुमार

Anmol24news-नवादा अभिनय में सब कुछ, नकली होता है, बिल्कुल असली जैसा … उत्तम कुमार
टीवी एवं रंगमंच के अभिनेता उत्तम कुमार के सीखाने पर बच्चों ने, कलम को सिगरेट, पानी की बोतल को माइक, चाबी को झुमका और मोबाइल को रिमोट, बनाकर इस्तेमाल करना सीखा। वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभिनय कार्यशाला में अभिनय प्रशिक्षक के रूप में पहुंचे उत्तम कुमार टीवी और रंगमंच के अभिनेता हैं, वे MPSD (मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय) से अभिनय में प्रशिक्षित हैं और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से ड्रामा में M A पास आउट हैं, पिछले 18 सालों से रंगमंच कर रहे हैं एक अभिनेता के तौर पर एक दर्जन से अधिक नाटकों में अभिनय और देश के कई बड़े रंगमंचीय निर्देशकों के साथ काम किया है। इनके, टीवी सीरियल की बात करें तो दस्तान ए जुर्म, (etv)


जुर्म का जाल, (मौर्य टीवी) पुलिस फाइल्स, (बिग गंगा मैजिक) सावधान इंडिया, (स्टार भारत) नमामि गंगे, (आज तक)
जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुके उन्हें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा, अभिनय में स्कॉलरशिप एवं जूनियर फैलोशिप भी मिल चुका है। वह पिछले 18 सालों से रंगमंच कर रहे हैं, अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी की बेहतरीन पकड़ है इनकी, नवादा के बच्चों को आज वह आंगिक अभिनय के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सीखा रहे थे, जैसे एक अभिनेता को अपने शरीर के साथ कैसा संबंध स्थापित करना चाहिए, संवादों को शरीर की भाषा मैं कैसे प्रस्तुत किया जाए, इसके जरूरी तत्व – प्रेजेंटेशन, फोक्स, कंसंट्रेशन, शरीर के भाव भंगिमा की समझ शारीरिक बनावट शरीर को अभिनय के माध्यम से चरित्र के अनुरूप बनाना, अभिनय में इस्तेमाल होने वाले जो भी समान है, उनके साथ अभिनेता सहजता कैसे स्थापित करें, इत्यादि विषयों पर बच्चों को एक्सरसाइज, छोटे-छोटे इंप्रोवाइजेशन बताया गया। आज के कार्यशाला के प्रथम सत्र में उत्तम कुमार को बच्चों द्वारा टीका लगाकर एवं वर्षा फाउंडेशन के सचिव फिल्म अभिनेता सागर इंडिया के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। और दूसरे सत्र में उन्होंने बच्चों की क्लास ली। उत्तम कुमार ने बताया कि, नवादा के बच्चों में बेहद संभावना है। नवादा जैसे जिले में रंगमंच का माहौल बनना अति आवश्यक है। फिल्म और रंगमंच के बिहार के जो भी कलाकार हैं, उन्हें नवादा आना चाहिए। इस तरीके के अभिनय कार्यशाला का आयोजन, नवादा के रंगमंच के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहीं कार्यशाला की संयोजिका, अनुराधा पंडित ने बताया, कि आज नवादा में देश के बड़े ड्रामा स्कूल से पढ़े हुए, फ़िल्म और रंगमंच के अभिनेता, नवादा के बच्चों को सीखाने नवादा आ रहे हैं, यह जिले के लिए बड़ी बात है, तो जो भी इस अभिनय कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैं वह जरूर इस कार्यशाला से जुड़े, स्थान – सोभिया मंदिर, अनुराधा पंडित मैरिज हॉल।

Related posts

अररिया में प्रेस वार्ता करते राजद के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ मनोज झा ने कहा बिहार में राजद की सरकार बनना तय है

जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पहुंचे अररिया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

लोकतंत्र के सच्चे सिपाही थे अटल बिहारी : डा. श्यामल