Anmol24News-Hazaribagh पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय,बोंगा, हजारीबाग में आयोजित एक दिवसीय आलिंगन कार्यशाला दिनांक 6.8.2024 को संपन्न हो गई।इस कार्यशाला के आयोजक का मुख्य उद्देश्य इस तनावपूर्ण वातावरण में लोगों में खुशी,दयालुता और हंसी की भावना का संचार करना है।यदि कोई व्यक्ति यह महसूस करता है कि मैं दुनिया में मैं अकेला हूं,कोई भी मेरी भावनाओं को समझने वाला नहीं है तो आलिंगन उसका सहयोगी बनाता है ,उसके होठों पर मुस्कान लाता है और उसे खुशी – खुशी गले लगाता है।
इस कार्यशाला में नवोदय विद्यालय, बोंगा, हजारीबाग के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई।तनाव प्रबंधन,मानसिक स्वास्थ्य पर भी कार्यशाला आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता का आयोजन Dr .शांभवी पांडेय Doctor of pharmacy ,Puna college और श्रेया Founder of Surashree Events के कुशल निर्देशन में किया गया।
प्राचार्य श्री विनोद कुमार पांडेय ने विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया ।अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य ने नवोदय विद्यालय में आयोजित होने वाले पाठ्य सामग्री क्रिया कलापों से अतिथियों को अवगत करवाया।उप प्राचार्य श्री.एस. एन. सिन्हा ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर श्रीमती गीतांजलि पांडेय,कला शिक्षक राज कुमार महतो ,श्रीमती प्रियंका शर्मा,श्री गणेश शंकर और मिहिर पांडेय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।