Anmol24news-पटना, 04 जनवरी 2025 जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते आज बिहार विकास की बुलंदियां छू रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कोशिशों चलते राज्य के लोगों की जिंदगी बेहतर हुई है और साल दर साल लगातार बिहार में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हो रहा है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार की प्रति व्यक्ति आय 66 हजार 828 रुपए हो गई है जो कि पिछले साल की तुलना में 7 हजार 584 रुपए अधिक है। एक साल के दौरान इसमें 12.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार की विकास दर 14.47 फीसदी हो गयी है। यह राष्ट्रीय विकास दर से लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। विकास दर के मामले में बिहार देशभर के बड़े राज्यों में पहले स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य में सतत रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं साथ ही उद्योगों का विकास हो रहा है जिससे राज्य विकास के पैमाने पर कई राज्यों से आगे है। विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थों के चलते कुछ पार्टियां बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने में बाधा डालने का काम कर रही हैं। साथ ही जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं। नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार में एक सूई तक की फैक्ट्री नहीं लगी उनके मुंह से राज्य के विकास की बातें शोभा नहीं देती है।
हकीकत ये है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास के हर पायदान पर आगे है और सदा आगे बढ़ रहा है।