दैनिक जागरण के काव्य मंच पर आज डॉक्टर कुमार विश्वास

Anmol24News – पटना विद्यापति के गीत गाता बिहार राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, बाबा नागार्जुन, जानकी वल्लभ शास्त्री, मोहनलाल महतो, गोपाल सिंह नेपाली जैसे मनीषियो की धरा ! वह धरती जहां कब रस में संस्कृति चेतना सांस लेती है उसे स्वर्ग को बुलाने देने के लिए दैनिक जानकारी एक प्रयास उसे परंपरा को सजाए रखना का हर वर्ष आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन हर जिले में संस्था कविता का मंच इसकी प्रतीक्षा करते काव्या प्रेमी!

इस वर्ष भी वह मंच सज रहा है जब 28 जून को देश के विख्यात कवियों की कविता गीत हास्य व्यंग्य की फुलझड़ियां स्रोतों को भाव विभोर करेगी दैनिक जागरण तथा कला संस्कृत एवं युवा विभाग के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है पर्यटन विभाग भी इसमें सहभागी है कोई दीवाना कहता है जो गीत लोग के दिल पर उतर चुका है उसके शब्द शिल्पी डॉ कुमार विश्वास बापू सभागार में का प्रेमियों के सामने होंगे इसके लिए सुदी भोला इनके सरस्वती बोल दिनेश बरा साक्षी तिवारी एवं रमेश मुस्कान अन्य प्रसिद्ध से संस्कृत संध्या आपका चार चांद लगाएगी मुख्य अतिथि में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करें कार्यक्रम में प्रवेश नहीं शुल्क है पास 28 जून को दैनिक जानकारियां में दोपहर 2:00 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ई पास मान्य होगा इसके लिए दैनिक जागरण ब्रांच बिहार के फेसबुक पेज पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक प्राप्त किया जा सकता ! बापू सभागार गांधी मैदान पटना समय 6:30 बजे!

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास