Anmol24News मधेपुरा : बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.अमरदीप को बनाया गया है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर डा. अमरदीप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन का राज है। सीएम नीतीश कुमार ने जो मुझ पर भरोसा जताया है। उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में जो दायित्व दिया गया है। उसे निर्वहन में अपनी शतप्रतिशत योगदान दूंगा। मालूम हो कि डा. अमरदीप पूर्व सांसद डा. रामेंद्र कुमार यादव रवि के सबसे छोटे पूत्र हैं। वहीं डा. अमरदीप को बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर जिला बीस सूत्री सदस्य सह जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य यादव उमेश कुमार व जदयू जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. मनोज भटनागर ने बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि डा. अमरदीप को बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बनने से समाजिक कल्याण विभाग में बाल समस्याओं का जहां जल्द समाधान होगा। प्रो.मनोज भटनागर ने कहा कि वे एक कुशल मार्गदर्शक व अपने वाकपटुता के कारण आज यह पद पर सुशोभित हो रहे है। वहीं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह ने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से बाल अपराध को रोकने व इसके लिए बेहतर कार्यशैली बनाने में इनकी भूमिका मिल का पत्थर साबित होगी। वही बधाई देने में जदयू नेता अशोक सिन्हा सहित कई जदयू नेता शामिल हैं।