आदिवासी समुदाय के बीच देवघर एम्स में आयोजित तंबाकू के उपयोग पर सम्मेलन में डेंटल काॅलेज के डाॅक्टर्स एवं छात्र हुए शामिल

Anmol24news-हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के डाॅक्टर्स एवं छात्र देवघर के एम्स में आयोजित आदिवासी समुदाय के बीच तंबाकू के उपयोग पर सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव वी. हेकाली झिमोमी एवं सम्मानित अतिथि भारत सरकार के एमओएचएफडब्ल्यू के उप महानिदेशक डॉ. एल. स्वस्तिचरण शामिल थे। जिसमें ई पोस्टर प्रेजेंटेशन में डेंटल काॅलेज के दो छात्र देबलीना मंडल एवं दानिया ऐमन में भाग लिया। कार्यक्रम में तंबाकू के उपयोग से होने वाली गंभीर बिमारियों को अवगत कराया गया।

डेंटल काॅलेज के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. निशाद गवली और डॉ. सोम्या राज शामिल होकर तंबाकू की सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों पर अपना सुझाव दिया। मौके पर डेंटल काॅलेज के प्रशिक्षु वर्ग से देचेन एंगमो, कुमार कौशिक, जैनब निगार, कृष्णा राज, प्रगति कुमारी, शशि शेखर, सनी जोश जोसेफ  सोनाली कुमारी, राकेश कुमार रंजन, नसरीन प्रवीण, होमा अतीक, रानीशा मनोकृती होरो, नितिन कुमार, फरजीन सिद्दीकी, एमडी अकीब जावेद, देबलीना मंडल, दानिया ऐमन , शैली कुमारी, खुशबू कुमारी, दीपांशु रंजन मिश्रा, सूर्यांशु पारिजात, अफशा खुर्शीद, मोबिनजिता ओझा, रकीबा खातून, आयुषी नंदन, खुशबू कुमारी, कृतिका कुमारी, निधि कुमारी, रंजना कुमारी, एमडी अमन, स्नेहा कुमारी, स्वेता कुमारी, सलोनी सारिका, इंशा आफरीन, एमडी अबू फैजान, शीतल राज, शिखा स्वरूप, आयुषी कलबलिया, अमनदीप कुमार एवं श्रेया  श्रीवास्तव शामिल रहे।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

पौधरोपण कर बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान