Home Hazaribagh आदिवासी समुदाय के बीच देवघर एम्स में आयोजित तंबाकू के उपयोग पर सम्मेलन में डेंटल काॅलेज के डाॅक्टर्स एवं छात्र हुए शामिल

आदिवासी समुदाय के बीच देवघर एम्स में आयोजित तंबाकू के उपयोग पर सम्मेलन में डेंटल काॅलेज के डाॅक्टर्स एवं छात्र हुए शामिल

by anmoladmin

Anmol24news-हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल के डाॅक्टर्स एवं छात्र देवघर के एम्स में आयोजित आदिवासी समुदाय के बीच तंबाकू के उपयोग पर सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव वी. हेकाली झिमोमी एवं सम्मानित अतिथि भारत सरकार के एमओएचएफडब्ल्यू के उप महानिदेशक डॉ. एल. स्वस्तिचरण शामिल थे। जिसमें ई पोस्टर प्रेजेंटेशन में डेंटल काॅलेज के दो छात्र देबलीना मंडल एवं दानिया ऐमन में भाग लिया। कार्यक्रम में तंबाकू के उपयोग से होने वाली गंभीर बिमारियों को अवगत कराया गया।

डेंटल काॅलेज के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. निशाद गवली और डॉ. सोम्या राज शामिल होकर तंबाकू की सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों पर अपना सुझाव दिया। मौके पर डेंटल काॅलेज के प्रशिक्षु वर्ग से देचेन एंगमो, कुमार कौशिक, जैनब निगार, कृष्णा राज, प्रगति कुमारी, शशि शेखर, सनी जोश जोसेफ  सोनाली कुमारी, राकेश कुमार रंजन, नसरीन प्रवीण, होमा अतीक, रानीशा मनोकृती होरो, नितिन कुमार, फरजीन सिद्दीकी, एमडी अकीब जावेद, देबलीना मंडल, दानिया ऐमन , शैली कुमारी, खुशबू कुमारी, दीपांशु रंजन मिश्रा, सूर्यांशु पारिजात, अफशा खुर्शीद, मोबिनजिता ओझा, रकीबा खातून, आयुषी नंदन, खुशबू कुमारी, कृतिका कुमारी, निधि कुमारी, रंजना कुमारी, एमडी अमन, स्नेहा कुमारी, स्वेता कुमारी, सलोनी सारिका, इंशा आफरीन, एमडी अबू फैजान, शीतल राज, शिखा स्वरूप, आयुषी कलबलिया, अमनदीप कुमार एवं श्रेया  श्रीवास्तव शामिल रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00