राष्ट्रहित में करें व करायें मतदान: डॉ. आर. एन. सिंह

Anmol24news -Patna। आज विश्व हिंदू परिषद, पटना मध्य जिला की बैठक कंकड़बाग स्थित अनूप मेमोरियल अस्पताल के सभागार में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में हम सभी को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए।

उन्होंने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से आह्वान किया कि घर-घर संपर्क कर मतदान के दिन लोग वोट करें इसकी जागरूकता लाएं, मतदान हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि अधिकार भी है। आगामी 10 दिनों तक विश्व हिन्दू परिषद के सभी कार्यकर्ता इस दृष्टि से प्रयास करेंगें। बैठक में प्रांत सह मंत्री संतोष सिसोदिया, विभाग मंत्री गौरव अग्रवाल, सुग्रीव कुमार, संजय कुमार, अखिलेश सुमन, अशोक कुमार, चितरंजन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पटना जिला अन्तर्गत भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करने के कार्य में प्रगति की समीक्षा की गई।