Home Patna डीएम ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों का लिया जायज़ा

डीएम ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण, स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों का लिया जायज़ा

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, शनिवार, दिनांक 10.08.2024 जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर ने आज वरीय अधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण किया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों का जायज़ा लिया। स्थल पर ही समीक्षात्मक बैठक भी की गई। साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झांकियों का प्रदर्शन, आमंत्रण पत्र, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की तथा अद्यतन तैयारी का जायजा लिया गया।

*जिलाधिकारी ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। पूरी गरिमा एवं शान के साथ पूरे जिला में इसका आयोजन किया जाएगा। मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा*। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियाँ तेज़ी से चल रही है। पूरे गाँधी मैदान को चार जोन में बाँटा गया है। हरेक जोन में अपर ज़िला दंडाधिकारी के स्तर के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में टीम क्रियाशील है। बरसात को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारी की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है।

जिलाधिकारी द्वारा *स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024* की तैयारी हेतु पदाधिकारियों एवं विभागों को निम्नवत दायित्व सौंपा गया हैः-

<span;>* बैरिकेडिंग- कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल को निदेश दिया गया है कि अनुमोदित नक़्शा के अनुसार बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैरिकेडिंग सुदृढ़ रहनी चाहिए। गाँधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके चहारदीवारी के सभी प्रवेश द्वार की आवश्यकतानुसार मरम्मति की जाएगी। परेड निरीक्षण तथा झाँकियों के रास्तों एवं प्रवेश द्वारों में आवश्यकतानुसार ब्रीक पिचिंग की जाए। 

<span;>* बैठने की व्यवस्था- गाँधी मैदान में बैठने की व्यवस्था समुचित रूप से की जायेगी। नजारत उप समाहर्ता एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि नयाचार के अनुसार योजनाबद्ध ढंग से बैठने की व्यवस्था की जाए। दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना एवं निर्देश की व्यवस्था की जाए ताकि सुलभता से सभी लोग अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर सके। 

<span;>* विद्युत व्यवस्था- नगर निगम तथा विद्युत कार्य प्रमंडल, पटना गाँधी मैदान में विद्युत की व्यवस्था करेगा। गाँधी मैदान के चारों ओर अवस्थित सभी हाईमास्ट लाईट को चालू हालत में रखेंगे।

<span;>* संयुक्त परेड एवं पूर्वाभ्यास- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त परेड में संचालन हेतु पूर्व वर्ष की भाँति वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना पूर्वाभ्यास के पूर्व सम्बंधित सैनिक/अर्द्ध-सैनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक अपने स्तर पर करते हुए इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परेड का रिहर्सल दिनांक 01.08.2024 से प्रारंभ है जो 13.08.2024 तक होगा। कुल 19 टुकड़ी भाग ले रही है। रिहर्सल के लिए सभी टुकड़ियों की निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही लोक प्रसाधन एवं जन सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रिहर्सल के दौरान पेयजल, चिकित्सा दल तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू करेंगे। परेड में भाग लेने वालों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

<span;>* सफाई व्यवस्था- पटना नगर निगम द्वारा समारोह के पूर्व गाँधी मैदान के अतिरिक्त इसके चारों तरफ, भीतरी एवं बाहरी भाग तथा पार्क की भी विशेष रूप से सफाई करायी जायेगी। साथ ही गाँधी मैदान के चारों ओर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।

<span;>* पेयजल की व्यवस्था- जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग वाटर टैंकर के साथ-साथ वाटर एटीएम भी लगाएंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल गाँधी मैदान में अवस्थित सभी वाटर हाईड्रेन्ट्स एवं नलों को चालू रखेंगे। कार्यपालक अभियंता, पटना नगर निगम जलापूर्ति प्रमंडल, पटना एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था रखेंगे। 

<span;>* चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- प्राथमिक उपचार हेतु समुचित संख्या में अलग-अलग अस्थायी चिकित्सा केन्द्र गाँधी मैदान में खोले जायेंगे, जिनमें अलग-अलग चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सभी केन्द्र पर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर्स भी उपलब्ध रहे ताकि आपात स्थिति में उपयोग किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण गेट के नजदीक भी एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक के साथ की जायेगी।

<span;>* अग्निशमन की व्यवस्था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था की जायेगी। एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा।

<span;>* उद्घोषणा की व्यवस्था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उद्घोषण कार्य हेतु तीन उद्घोषक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

<span;>* यातायात व्यवस्था- स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों सहित सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में ससमय प्रकाशित की जाए ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने का निदेश पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता पटना भवन प्रमंडल, पटना पार्किंग के लिये चिन्हित स्थल को नक्शा में दर्शायेंगे।

<span;>* झांकियों का प्रदर्शन-उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में नजारत उप समाहर्ता एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी इसके लिए सभी प्रबंध करेंगे। सरकार के निर्णय के आलोक में इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त, 2024 को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में बिहार सरकार के 13 (तेरह) विभागों द्वारा झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

<span;>* विधि-व्यवस्था संधारण- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संयुक्त आदेश निर्गत किया जाएगा। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था तथा नगर दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व की भांति इस कार्य में सहयोग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यातायात प्रबंधन हेतु यातायात नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी आवश्यक व्यवस्था  ससमय सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी पदाधिकारियों को तत्परता से कार्य सम्पन्न करने का निदेश दिया। 

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00