डीएम की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास पर्षद् की बैठक का आयोजन

Anmol24news-पटना, शनिवार, दिनांक 31.08.2024ः-समाहर्ता, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउण्डेशन, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला खनिज फाउण्डेशन में प्राप्त निधि का अधिकतम व्यय विद्यालयों, छात्रावासों, आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण कार्य में किया जा रहा है। अनेक योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। पदाधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने एवं आवश्यकतानुसार नया प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास पर्षद् की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों एवं नियमों के अनुसार मार्ग-दर्शिका का अनुपालन करते हुए जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि से पर्यावरण संरक्षण, लोगों के जीविकोपार्जन, विकास एवं लोक कल्याण के क्षेत्र में बहु-आयामी कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास पर्षद् की नियमित तौर पर बैठक हो रही है तथा आवश्यक निर्णय लिया जा रहा है। खनन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कमजोर एवं वंचित वर्ग के व्यक्तियों के लिए दीर्घकालीन आजीविका, विकास तथा लोक-कल्याण की योजनाओं का चयन किया गया है तथा भविष्य में भी किया जाएगा।

डीएम डॉं. सिंह ने कहा कि खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, आजीविका एवं कौशल विकास आता है। बिहार जिला खनिज फाउंडेशन नियमावली, 2018 के सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से इन सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराया जा रहा है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दानापुर, पालीगंज एवं बाढ़ खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अनुमंडल है। शेष अनुमंडलों के प्रखंड भी खनन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित है। जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से सभी अनुमण्डल क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार कार्य कराया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला में 21 राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय है। प्रबंधन समिति की अध्यक्ष की क्षमता में उन्होंने लगभग सभी विद्यालयों में प्रबंधन समिति की बैठक की है एवं निरीक्षण किया है। इसके अतिरिक्त कई राजकीयकृत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों का भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया है। इस दरम्यान जो भी आवश्यकता के बारे में पता चला उसके अनुसार शैक्षणिक दृष्टिकोण से व्यवस्था की जा रही है। इसमें जिला खनिज फाउंडेशन की राशि का भी उपयोग किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाँकीपुर में जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि से भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल के द्वारा साइंस ब्लॉक का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य कराया गया है। यह पूरा हो गया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही विद्यालय का भ्रमण कर इस कार्य का निरीक्षण किया था। इस ऐतिहासिक विद्यालय में बालिकाओं की शैक्षणिक आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप आगे भी कार्य कराया जा रहा है।

खनिज फाउण्डेशन की राशि से कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आधुनिक मानकों पर आधारित कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत पालीगंज, दुल्हिन बाजार, मनेर तथा दानापुर टाईप-4 में डिजिटल बोर्ड- स्मार्ट क्लास रूम एवं दानापुर टाईप-4 में ओपेन जिम लगाया जा रहा है। सभी 33 कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला खनन पदाधिकारी से समन्वय कर कार्य कराने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याण विभाग के 5 आवासीय विद्यालयों-राजकीय अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालिका प्लस 2 विद्यालय, गायघाट, पुनपुन तथा पिपलावॉ एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय विद्यालय, कदमकुँआ तथा मोकामा- का आधुनिकीकरण कार्य किया गया है। इन सभी में ओपेन जिम, कम्प्यूटर सेट, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बेंच-डेस्क इत्यादि का कार्य पूरा हो गया है। आज की बैठक में 7 अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावासों तथा 2 अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावासों कुल 09 छात्रावासों में पुस्तकालयों तथा कम्प्यूटर संबंधी कार्य कराने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर को शास्त्री नगर तथा गर्दनीबाग में विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप खेल के मैदान का विकास, स्वच्छ पेयजल, शौचालय इत्यादि सुविधा के लिए खनिज फाउण्डेशन की राशि से कार्य कराने हेतु प्रतिवेदन देने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पालीगंज तथा दानापुर अनुमंडल में 5 आँगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र के रूप में परिवर्तित करने के कार्य को अनुमोदित किया गया है। खनन से प्रभावित अन्य क्षेत्रों में भी मॉडल आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में खनिज फाउण्डेशन की राशि से हो रहे अस्पतालों का रंग-रोगन, चाहरदीवारी निर्माण, जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका के तहत बटन मशरूम उत्पादन के लिए खनिज फाउण्डेशन की राशि से आवश्यक कार्य कराने का निर्णय लिया गया है ताकि लोगों को जीविकोपार्जन का बेहतर साधन उपलब्ध हो।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि खनिज फाउण्डेशन की राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में पिछले वर्ष ही एक बहु-सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह पूर्णतः क्रियाशील है। जिला खनन पदाधिकारी इसके संयोजक तथा संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी इसमें सदस्य के तौर पर नामित हैं। इसके अतिरिक्त जिला लेखा पदाधिकारी एवं महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र बतौर सदस्य नामित किए गए हैं। तकनीकी सदस्य के तौर पर कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 को नियुक्त किया गया है। यह समिति खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन की निधि से वित्तीय प्रावधानों का अनुपालन करते हुए त्वरित कार्रवाई करती है।

जिला खनिज फाउण्डेशन की राशि से शिक्षा विभाग तथा कल्याण विभाग अंतर्गत जिला के विद्यालयों, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण, जीर्णोंद्धार तथा सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।

जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय कर विद्यार्थियों की मांग तथा शैक्षणिक आवश्यकता के अनुरूप जिला खनिज फाउंडेशन की राशि से विद्यालयों का मॉडल जीर्णाेद्धार करें। उच्च गुणवत्ता वाले बेंच एवं डेस्क की व्यवस्था कराएं, स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम हेतु डिजिटल लर्निंग बोर्ड की व्यवस्था करें। ओपेन जिम की स्थापना करें। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण, विद्यालय भवनों की मरम्मति, रंग-रोगन, मधुबनी पेंटिंग एवं चित्रकारी कार्य पर राशि का व्यय किया जाए। विद्यालयों में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। सैनिट्री पैड एवं इंसिनरेशन मशीन लगाया जाए। जिन कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पर्याप्त जगह हो वहाँ पर ओपेन जिम का निर्माण किया जाए। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल कल्याण क्षेत्र में खनन से प्रभावित क्षेत्रों में आँगनबाडी केन्द्रों का भवन निर्माण कर मॉडल केन्द्र के तौर पर परिवर्तन किया जाएगा। आँगनबाड़ी केन्द्रों में चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्कूल जैसे कार्टून/पशु पक्षी चित्रकारी, झूला, स्लाइड, खिलौना, खेलकूद का सामान, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल लर्निंग बोर्ड के साथ स्मार्ट इंटरएक्टिव क्लासरूम इत्यादि की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस से समन्वय कर तेजी से कार्य किया जाए।

डीएम डॉ. सिंह ने जिला खनिज पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला खनिज फाउंडेशन के संचालन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें। नियमित तौर पर अंकेक्षण करें।

 

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास