जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत ‘‘जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन’’ योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अनुबंध-आधारित नव-नियुक्त 05 कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

Anmol24news- Patna जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मिशन शक्ति योजना अंतर्गत ‘‘जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन’’ योजना के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अनुबंध-आधारित नव-नियुक्त 05 कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), पटना के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के क्रम में जिला-स्तरीय नियोजन समिति की दिनांक 24.07.2024 की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पटना जिला के लिए मिशन शक्ति योजना अंतर्गत ‘‘जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन’’ योजना के अनुबंध-आधारित 05 पदों यथाः वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ, जिला मिशन समन्वयक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, लेखा सहायक तथा एमटीएस हेतु संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने इन सभी नव-नियोजित कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
इन सभी का नियोजन जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अधीन होगा। नियुक्त अभ्यर्थियों को दिनांक 01.09.2024 तक जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन योजना, जिला प्रोग्राम कार्यालय, विकास भवन, पटना में योगदान समर्पित करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस)-सह-नोडल पदाधिकारी, जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन को महिला एवं बाल विकास निगम के निदेशों के अनुसार मिशन शक्ति योजना का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया है।

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl